बचपन के दोस्त रतन टाटा से ले लिया था पंगा,ये बिजनेसमैन कहलाता है कॉरपोरेट जगत का समुराई

Nulsi Wadia and Ratan tata freindship and their controversy: वाडिया ग्रुप का इतिहास करीब 290 साल पुराना है। फोर्ब्स के अनुसार वाडिया ग्रुप जहाज निर्माण के कारोबार में 1736 से जुड़ा हुआ था। और उसके बाद उसने टेक्सटाइल और एफएमसीजी, एविएशन बिजनेस में कदम रखा।

नुल्सी वाडिया और रतन टाटा की दोस्ती में क्यों आई थी दरार

Nulsi Wadia and Ratan tata freindship and their controversy:वाडिया ग्रुप की एयरलाइन गोफर्स्ट (Go First) ग्राउंडेड हो गई है और उसने दिवालिया होने के लिए अप्लाई कर दिया है। कंपनी के सामने कैश फ्लो का भारी संकट है। इस कारण तीन दिन तक के लिए उसने सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी है। आगे क्या होगा इसको लेकर असमंजस है। Go First का संकट में फंसना 79 साल के नुस्ली वाडिया के लिए भी झटका है। जिन्होंने ब्रिटेनिया (Britannia Industries),बॉम्बे डाइंग (Bombey Dyeing) जैसी कंपनियां खड़ी की। इस समय उनकी नेटवर्थ करीब 33 हजार करोड़ रुपये है। नुस्ली (Nusli Wadia) को भारतीय कॉरपोरेट जगत का समुराई भी कहा जाता है। वह रतन टाटा (Ratan Tata) के बचपन के दोस्त भी है। लेकिन उसी दोस्त पर, एक समय उन्होंने मुकदमा दर्ज कर दिया था। आइए जानते हैं वो कानूनी लड़ाई जो कॉरपोरेट जगत में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही..

कौन है वाडिया ग्रुप

वाडिया ग्रुप का इतिहास करीब 290 साल पुराना है। फोर्ब्स के अनुसार वाडिया ग्रुप जहाज निर्माण के कारोबार में 1736 से जुड़ा हुआ था। और उसके बाद उसने टेक्सटाइल और एफएमसीजी, एविएशन बिजनेस में कदम रखा। ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार इनमें गो फर्स्ट के अलावा बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ब्रिटानिया, नेशनल पेरोक्साइड, बॉम्बे रियल्टी और वाडिया-टेक्नो इंजीनियरिंग सर्विसेज शामिल हैं। और वाडिया ग्रुप के चेयरमैन नुस्ली वाडिया हैं। जिनका नाता पाकिस्तान के कायदे आजम मुहम्मद अली जिन्ना से भी है। जिन्ना नुस्ली वाडिया के नाना थे।

End Of Feed