Godavari Biorefineries: लिस्टिंग पर गोदावरी बायोरिफाइनरीज ने कराया नुकसान, 11.78% डिस्काउंट पर हुई शुरुआत

Godavari Biorefineries Listing: बुधवार 30 अक्टूबर को गोदावरी बायोरिफाइनरीज की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। लिस्टिंग पर गोदावरी बायोरिफाइनरीज ने नुकसान कराया है। इसकी लिस्टिंग BSE पर 11.78 फीसदी डिस्काउंट (IPO प्राइस के मुकाबले कमजोरी) पर हुई है।

गोदावरी बायोरिफाइनरीज ने कराया नुकसान

मुख्य बातें
  • गोदावरी बायोरिफाइनरीज की हुई लिस्टिंग
  • लिस्टिंग पर कराया नुकसान
  • 11.78% डिस्काउंट पर हुई शुरुआत

Godavari Biorefineries Listing: बुधवार 30 अक्टूबर को गोदावरी बायोरिफाइनरीज की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। लिस्टिंग पर गोदावरी बायोरिफाइनरीज ने नुकसान कराया है। इसकी लिस्टिंग BSE पर 11.78 फीसदी डिस्काउंट (IPO प्राइस के मुकाबले कमजोरी) पर हुई है। आईपीओ में शेयर का प्राइस 352 रु फिक्स हुआ था, जबकि इसकी लिस्टिंग 310.55 रु पर हुई। NSE पर शेयर ने और भी कमजोरी के साथ शुरुआत की है।

ये भी पढ़ें -

NSE पर 12.5 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर गोदावरी बायोरिफाइनरीज आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले 12.5 प्रतिशत की छूट के साथ 308 रुपये पर लिस्ट हुई। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट्स के अनुसार लिस्टिंग से पहले गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) करीब 5 रुपये या लगभग 1.42 प्रतिशत था।

End Of Feed