Godavari Biorefineries: गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO खुला, बनाती है फूड-बेवरेजेज इंडस्ट्रीज के लिए केमिकल, चेक करें GMP

Godavari Biorefineries IPO GMP: गोदावरी बायोरिफाइनरीज अपने शेयर 334 से 352 रुपये प्रति शेयर के तय प्राइस बैंड में बेचेगी। इसमें निवेशक 42 शेयरों के एक लॉट के लिए और फिर 42 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। प्राइस बैंड के ऊपरी रेट पर गोदावरी बायोरिफाइनरीज का टार्गेट आईपीओ के जरिए 554.75 करोड़ रुपये जुटाना है।

गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO खुला

मुख्य बातें
  • गोदावरी बायोरिफाइनरीज IPO खुला
  • 25 अक्टूबर को होगा बंद
  • फिलहाल GMP है जीरो

Godavari Biorefineries IPO GMP: इथेनॉल-बेस्ड केमिकल बनाने वाली गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड का IPO बुधवार 23 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह इश्यू 25 अक्टूबर 2024 को बंद होगा। आईपीओ वॉच के अनुसार कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल शून्य है। ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक इकोसिस्टम है, जहाँ शेयरों का कारोबार IPO में अलॉटमेंट से पहले शुरू होता है और लिस्टिंग के दिन तक जारी रहता है। निवेशक लिस्टिंग प्राइस का अंदाजा लगाने के लिए GMP पर नजर रखते हैं। जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें -

कितना है प्राइस बैंड (Godavari Biorefineries IPO Price Band)

गोदावरी बायोरिफाइनरीज अपने शेयर 334 से 352 रुपये प्रति शेयर के तय प्राइस बैंड में बेचेगी। इसमें निवेशक 42 शेयरों के एक लॉट के लिए और फिर 42 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। प्राइस बैंड के ऊपरी रेट पर गोदावरी बायोरिफाइनरीज का टार्गेट आईपीओ के जरिए 554.75 करोड़ रुपये जुटाना है।

End Of Feed