Godavari Biorefineries: गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO खुला, बनाती है फूड-बेवरेजेज इंडस्ट्रीज के लिए केमिकल, चेक करें GMP
Godavari Biorefineries IPO GMP: गोदावरी बायोरिफाइनरीज अपने शेयर 334 से 352 रुपये प्रति शेयर के तय प्राइस बैंड में बेचेगी। इसमें निवेशक 42 शेयरों के एक लॉट के लिए और फिर 42 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। प्राइस बैंड के ऊपरी रेट पर गोदावरी बायोरिफाइनरीज का टार्गेट आईपीओ के जरिए 554.75 करोड़ रुपये जुटाना है।
गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO खुला
- गोदावरी बायोरिफाइनरीज IPO खुला
- 25 अक्टूबर को होगा बंद
- फिलहाल GMP है जीरो
Godavari Biorefineries IPO GMP: इथेनॉल-बेस्ड केमिकल बनाने वाली गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड का IPO बुधवार 23 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह इश्यू 25 अक्टूबर 2024 को बंद होगा। आईपीओ वॉच के अनुसार कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल शून्य है। ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक इकोसिस्टम है, जहाँ शेयरों का कारोबार IPO में अलॉटमेंट से पहले शुरू होता है और लिस्टिंग के दिन तक जारी रहता है। निवेशक लिस्टिंग प्राइस का अंदाजा लगाने के लिए GMP पर नजर रखते हैं। जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें -
कितना है प्राइस बैंड (Godavari Biorefineries IPO Price Band)
गोदावरी बायोरिफाइनरीज अपने शेयर 334 से 352 रुपये प्रति शेयर के तय प्राइस बैंड में बेचेगी। इसमें निवेशक 42 शेयरों के एक लॉट के लिए और फिर 42 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। प्राइस बैंड के ऊपरी रेट पर गोदावरी बायोरिफाइनरीज का टार्गेट आईपीओ के जरिए 554.75 करोड़ रुपये जुटाना है।
कितने करोड़ के नए शेयर बिकेंगे
इस IPO में 0.92 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल कीमत 325 करोड़ रुपये होगी। साथ ही 0.65 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे, जिनकी कुल कीमत 229.75 करोड़ रुपये होगी।
गोदावरी बायोरिफाइनरीज का बिजनेस
गोदावरी बायोरिफाइनरीज हर्शे इंडिया, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज और लैंक्सेस इंडिया सहित कई प्रमुख कंपनियों को प्रोडक्ट की सप्लाई करती है। कंपनी इथेनॉल प्रोडक्शन के लिए 570 केएलपीडी कैपेसिटी वाली एक इंटीग्रेटेड बायोरिफाइनरी ऑपरेट करती है।
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बायो-बेस्ड केमिकल्स, चीनी, इथेनॉल के अलग-अलग ग्रेड और पावर शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स का यूज फूड, बेवरेजेज, फार्मा, फ्लेवर्स और सुगंध, बिजली, ईंधन, पर्सनल केयर और कॉस्मैटिक्स जैसी इंडस्ट्रीज में किया जाता है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited