Godrej Split: गोदरेज में बंटवारा, जानें 127 साल पुराने ग्रुप में किसे क्या मिला, 1879 में ताला बनाने से हुई थी शुरूआत

Godrej Split: आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर को गोदरेज इंडस्ट्रीज का अधिकार मिला है, जिसकी पांच लिस्टेड कंपनियां हैं। जबकि आदि गोदरेज के चचेरे भाई-बहन जमशेद और स्मिता को नॉन लिस्टेड कंपनी गोदरेज एंड बॉयस और उससे संबंधित कंपनियों के साथ-साथ मुंबई में महत्वपूर्ण संपत्ति सहित जमीन का बड़ा हिस्सा मिल रहा है।

गोदरेज में बंटवारा

Godrej Split:साबुन और घरेलू उपकरणों से लेकर रियल एस्टेट तक फैले 127 साल पुराने गोदरेज समूह के संस्थापक परिवार ने ग्रुप में बंटवारे के समझौते का फॉर्मूला तय कर लिया है।इस समझौते के तहत आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर को गोदरेज इंडस्ट्रीज का अधिकार मिला है, जिसकी पांच लिस्टेड कंपनियां हैं। जबकि आदि गोदरेज के चचेरे भाई-बहन जमशेद और स्मिता को नॉन लिस्टेड कंपनी गोदरेज एंड बॉयस और उससे संबंधित कंपनियों के साथ-साथ मुंबई में महत्वपूर्ण संपत्ति सहित जमीन का बड़ा हिस्सा मिल रहा है।

किस तरह होगा बंटवारा

गोदरेज समूह द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक समूह को संस्थापक परिवार की दो शाखाओं के बीच विभाजित किया गया है। इसमें एक तरफ आदि गोदरेज (82) और उनके भाई नादिर (73) तथा दूसरी तरफ उनके चचेरे भाई-बहन जमशेद गोदरेज (75) और स्मिता गोदरेज कृष्णा (74) हैं। गोदरेज परिवार ने बयान में बंटवारे को गोदरेज कंपनियों में शेयरधारिता का ‘‘स्वामित्व पुनगर्ठन’’ बताया है। बयान में कहा गया कि दोनों समूह गोदरेज ब्रांड का उपयोग जारी रखेंगे और अपनी साझा विरासत को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ये 5 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड
End Of Feed