Godrej Split: गोदरेज ग्रुप में बंटावारा शुरू ! 126 साल पहले ताले से हुई थी शुरूआत, जानें किनके बीच बटेंगी कंपनियां

Godrej Split: 2.34 लाख करोड़ रु की वैल्यूएशन वाले गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की शुरुआत 1897 में हुई । अब इस 126 साल पुराने बिजनेस ग्रुप में बंटवारा शुरू हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार नादिर और आदि गोदरेज ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है और जमशेद गोदरेज ने गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के बोर्ड में अपनी सीट छोड़ दी है।

गोदरेज में बंटवारा

Godrej Split:देश के सबसे पुराने कारोबारी घराने में से एक गोदरेज समूह में बंटवारा शुरू हो गया है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है कि परिवार के लोगों ने एक-दूसरे की कंपनियों के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है और अब जल्द ही शेयरों की अदला-बदली हो जाएगी। 2.34 लाख करोड़ रु की वैल्यूएशन वाले गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की शुरुआत 1897 में हुई । अब इस 126 साल पुराने बिजनेस ग्रुप में बंटवारा शुरू हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार नादिर और आदि गोदरेज ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है और जमशेद गोदरेज ने गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के बोर्ड में अपनी सीट छोड़ दी है। ऐसा कहा जा रहा है यह बंटवारा सौहाद्रपूर्ण तरीके से हो रहा है।

किनके बीच हो रहा है बंटवारा

असल में इस बंटवारे से पहले गोदरेज फैमिली में पहले से ही दो बिजनेस ग्रुप बन गए हैं। इनमें एक ग्रुप गोदरेज इंडस्ट्रीज एंड एसोसिएट्स (Godrej Industries and Associates) है। जिसे आदि गोदरेज (Adi Godrej) और उनके भाई नादिर गोदरेज (Nadir Godrej) संभालते हैं।

End Of Feed