गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई में खोला एक और ताज होटल, टाटा ग्रुप से मिलाया हाथ

Godrej Properties Taj Hotel in Mumbai: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एक नया ताज होटल खोला है। कंपनी ने मुंबई के विक्रोली में अपने प्रमुख प्रोजेक्ट द ट्रीज में ताज द ट्रीज होटल खोलने का ऐलान किया है।

मुंबई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का ताज होटल

मुख्य बातें
  • गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खोला होटल
  • मुंबई में खोला ताज होटल
  • टाटा ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की

Godrej Properties Taj Hotel in Mumbai: गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने एक नया ताज होटल (Taj Hotel) खोला है। कंपनी ने मुंबई के विक्रोली में अपने प्रमुख प्रोजेक्ट द ट्रीज में ताज द ट्रीज (Taj The Trees) होटल खोलने का ऐलान किया है। यह होटल पूरी तरह से गोदरेज प्रॉपर्टीज की ओनरशिप में है। इस होटल को इंडियन होटल (Indian Hotel) द्वारा एक लग्जरी ताज होटल के रूप में मैनेज किया जाएगा।

क्या-क्या हैं सुविधाएं

ये होटल 3.5 लाख वर्ग फुट में फैला है। ताज द ट्रीज में 151 कमरे, रेस्टोरेंट, शामियाना और नोनिया (Cuisine Restaurant) हैं, एक रूफटॉप बार, द मैंग्रोव बार, होटल की बिल्डिंग की लंबाई के बराबर एक इन्फिनिटी पूल, कॉन्फ्रेंस फैसिलिटी और एक सिग्नेचर स्पा शामिल हैं।

होटल को आईजीबीसी प्लैटिनम ने सर्टिफाइड किया है और इसे एक तरफ मैंग्रोव और दूसरी तरफ पब्लिक आर्ट और स्क्ल्पचर पार्क का व्यू पेश करने के लिए डिजाइन किया गया है।

End Of Feed