Godrej Properties QIP: 6000 करोड़ का QIP इश्यू खुलने से गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर चढ़ा, फंड से ग्रोथ प्लान को मिलेगा सपोर्ट

Godrej Properties QIP Issue: क्यूआईपी प्लेसमेंट कमेटी ने क्यूआईपी के लिए फ्लोर प्राइस 2,727.44 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है, जो कि मौजूदा प्राइस (2861.90 रु) से करीब 4.7 फीसदी डिस्काउंट का रेट है। क्यूआईपी के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसने कोलकाता के जोका में 53 एकड़ जमीन खरीदी है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज का QIP इश्यू खुला

मुख्य बातें
  • गोदरेज प्रॉपर्टीज का QIP इश्यू खुला
  • 6000 करोड़ रु जुटाएगी
  • शेयर में आई तेजी

Godrej Properties QIP Issue: गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर गुरुवार को बीएसई पर सुबह करीब 10 बजे 1.02% उछलकर 2861.90 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को निवेशकों को इक्विटी शेयर बेचकर 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) लॉन्च किया, जिससे इसके ग्रोथ प्लान को सपोर्ट मिलेगा। पिछले महीने कंपनी के बोर्ड ने 6000 करोड़ रु जुटाने के लिए सिक्योरिटीज जारी करने की मंजूरी दी थी। रेगुलेटरी फाइलिंग में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ऐलान किया कि क्यूआईपी प्लेसमेंट कमेटी ने 27 नवंबर, 2024 को इश्यू खोलने की अनुमति दे दी है।

ये भी पढ़ें -

फ्लोल प्राइस है कितना (Godrej Properties QIP Floor Price)

क्यूआईपी प्लेसमेंट कमेटी ने क्यूआईपी के लिए फ्लोर प्राइस 2,727.44 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है, जो कि मौजूदा प्राइस (2861.90 रु) से करीब 4.7 फीसदी डिस्काउंट का रेट है। क्यूआईपी के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसने कोलकाता के जोका में 53 एकड़ जमीन खरीदी है।

End Of Feed