Godrej Properties: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेचे 3150 करोड़ रु के 2000 से अधिक फ्लैट, शेयर 4% से ज्यादा उछला

Godrej Properties: 3162.45 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह BSE पर 3198 रु पर खुलने के बाद करीब सवा 3 बजे गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 138.05 रु या 4.37 फीसदी की मजबूती के साथ 3300.50 रु पर है। इस समय कंपनी की मार्केट कैपिटल 91,729.6 करोड़ रु है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में तेजी

मुख्य बातें
  • गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर उछला
  • 4 फीसदी से अधिक की तेजी
  • बेचे 3150 करोड़ रु के फ्लैट

Godrej Properties: गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज की मजबूत मांग के बीच बेंगलुरू में अपने नए हाउसिंग प्रोजेक्ट में 3,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 2,000 से ज्यादा मकान बेच दिए हैं। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इसने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड-बुडिगेरे क्रॉस में स्थित 'गोदरेज वुडस्केप्स' प्रोजेक्ट में 3,150 करोड़ रुपये से अधिक की सेल्स बुकिंग हासिल की है। कंपनी ने कहा कि प्राइस और सेल्स वॉल्यूम के मामले में यह गोदरेज प्रॉपर्टीज की अभी तक की सबसे सफल ऑफरिंग है। इस खबर के बीच गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में शानदार तेजी है।

ये भी पढ़ें -

4 फीसदी से अधिक चढ़ा शेयर

3162.45 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह BSE पर 3198 रु पर खुलने के बाद करीब सवा 3 बजे गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 138.05 रु या 4.37 फीसदी की मजबूती के साथ 3300.50 रु पर है। इस समय कंपनी की मार्केट कैपिटल 91,729.6 करोड़ रु है।

End Of Feed