Student Travel Insurance: जा रहे हैं पढ़ाई करने विदेश, जानिए क्यों लेना चाहिए स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस?

Student Travel Insurance: विदेश पढ़ाई करने जा रहे हैं तो आप स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस जरुर लें। बिना इंश्योरेंस के विदेश में इलाज कराना काफी मुश्किल और बहुत महंगा हो सकता है।

क्यों लेना चाहिए स्टूडेंट ट्रेवल वीजा? (तस्वीर-Canva)

Student Travel Insurance: भारतीय छात्र अक्सर विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं। इसके पीछे कारण यह है कि विदेशी यूनिवर्सिटी उन्हें अच्छी शिक्षा, नई संस्कृति को समझने का मौका, नौकरी के बेहतर अवसर और करियर में आगे बढ़ने का मौका देते हैं। इसके अलावा, विदेशी डिग्री पाने से विकसित देशों में अच्छा जीवन जीने का अवसर भी मिलता है। हालांकि विदेश में जाकर पढ़ाई करने के लिए अधिक धन की जरुरत होती है, जिसके लिए अक्सर लोगों को शिक्षा लोन लेना पड़ता है। इसके साथ ही घर का किराया, बिजली-पानी का खर्च, खाना, वीजा फीस, किताबें, पढ़ाई का सामान और यात्रा जैसे खर्च भी वित्तीय बोझ को बढ़ा देते हैं।

ऐसे में अगर कोई स्वास्थ्य समस्या अचानक आ जाए, तो यह स्थिति और मुश्किल हो सकती है। बिना इंश्योरेंस के विदेश में इलाज कराना काफी मुश्किल और बहुत महंगा हो सकता है। छात्र, जो पहले से ही पार्ट-टाइम जॉब, बढ़ती महंगाई और पढ़ाई के दबाव से जूझ रहे होते हैं, नए माहौल में ढलने के दौरान और भी ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए, विदेशों में अधिकांश कॉलेज छात्रों को ऐसे जोखिमों को कवर करने के लिए मेडिकल इंश्योरेंस खरीदने का सुझाव देते हैं। छात्र आम तौर पर उन इंश्योरेंस पॉलिसियों को अपनाते हैं जो उनके कॉलेज प्रदान करते हैं या सपोर्ट करते हैं। हालांकि ये पॉलिसी आमतौर पर संपूर्ण हैं, फिर भी ये भारत और अन्य देशों सहित अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पूरी तरह से अनुकूल नहीं हो सकती हैं।

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ पूरी सुरक्षा

इस स्थिति में भारत से स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस लेना मददगार हो सकता है। विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्र अक्सर छुट्टियों में आसपास के देशों में घूमने के लिए जाते हैं और नए अनुभव लेते हैं। इसके अलावा वे अपने परिवार से मिलने या शादी, त्योहार, और अन्य खास पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भारत भी लौटते हैं। इसके अलावा, वे रिसर्च या पढ़ाई से जुड़े काम के लिए दूसरे देशों की यात्रा भी कर सकते हैं। स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस इन यात्राओं के दौरान होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं के खर्च को कवर करता है, जो कॉलेज की पॉलिसी में शामिल नहीं होते। कॉलेज की पॉलिसी आमतौर पर सिर्फ कैंपस या उस देश में होने वाली समस्याओं को कवर करती हैं जहां छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। अगर यात्रा के दौरान कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाए, तो वह कॉलेज की पॉलिसी में कवर नहीं होता है, जिससे छात्रों पर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है।

End Of Feed