Gold-Silver Rate Today 27 November 2024: सोना-चांदी में हुई बड़ी गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा भाव

Silver vs Gold price Today In India (सोना का भाव आज का) 27 November 2024: ज्वेलरी में 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है। यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 प्रतिशत शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है। जानिए आज सोना-चांदी का ताजा भाव क्या है।

यहां जानिए आज क्या है सोना चांदी का भाव (तस्वीर-Canva)

Silver vs Gold price Today In India (सोना का भाव आज का) 27 November 2024: बुधवार को सोना-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार बुधवार सोने का भाव 75690 रुपये पर आ गया। वहीं चांदी का भाव 88463 रुपये/ किलोरुपए प्रति किलो पर आ गया। आगे जानिए अपने शहर का ताजा रेट।

सोने-चांदी का भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुआ। नीचे ताजा रेट जानिए।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)

सोना-चांदी की शुद्धतासुबह का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भावदोपहर का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भावशाम का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भाव
सोना 99975690 रुपये
सोना 99575387 रुपये
सोना 91669332 रुपये
सोना 75056768 रुपये
सोना 58544279 रुपये
चांदी 99988463 रुपये/ किलो
End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें

Follow Us:
End Of Feed