Gold-Silver Rate Today 10 May 2024: सोने की कीमतों में उछाल, 2300 रुपए चढ़ी चांदी, जानें अपने शहर का ताजा भाव

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 10 May 2024: सोना और चांदी की कीमतों में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी लौटी।

Gold Silver Rate, Gold Silver Price Akshaya Tritiya 2024

10 May 2024 सोना और चांदी का ताजा भाव जानिए

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 10 May 2024: सोना और चांदी की कीमतों में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी लौटी। वैश्विक स्तर पर तेजी के रुख और अक्षय तृतीया के अवसर पर मजबूत घरेलू मांग के बीच दिल्ली में सोने की कीमत 950 रुपए चढ़कर 73,000 रुपए के स्तर को पार कर गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली में सोने की कीमत 950 रुपये की तेजी के साथ 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये उछलकर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,360 डॉलर प्रति औंस पर पर रहा जो पिछले बंद भाव से 52 डॉलर मजबूत है। चांदी भी मामूली तेजी के साथ 28.60 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 27.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

सोने-चांदी का भाव आज का

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुए। भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)

सोना-चांदी की शुद्धतासुबह का रेट प्रति 10 ग्रामदोपहर का रेट प्रति 10 ग्रामशाम का रेट प्रति 10 ग्राम
सोना 999715027263373008
सोना 995712167234272716
सोना 916654966653266875
सोना 750 537345447554756
सोना 585 418294249042710
चांदी 999 82342 रुपए किलो84152 रुपए किलो84215 रुपए किलो
ये भी पढ़ें -एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा फैसला, वापस लिया 25 कर्मचारियों का टर्मिनेशन लेटर

22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Gold Price kya Hai Aaj Ka) | City wise Gold Price

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)24 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
चेन्नई₹ 66,140 ₹ 72,150 ₹ 54,180
मुंबई₹ 66,140 ₹ 72,150 ₹ 54,110
दिल्ली₹ 66,290 ₹ 72,300 ₹ 54,240
कोलकाता₹ 66,140 ₹ 72,150 ₹ 54,110
अहमदाबाद₹ 66,190 ₹ 72,200 ₹ 54,160
जयपुर₹ 66,290 ₹ 72,300 ₹ 54,240
पटना₹ 66,190 ₹ 72,200 ₹ 54,160
लखनऊ₹ 66,290 ₹ 72,300 ₹ 54,240
गाजियाबाद₹ 66,290 ₹ 72,300 ₹ 54,240
नोएडा₹ 66,290₹ 72,300 ₹ 54,240
अयोध्या₹ 66,290 ₹ 72,300 ₹ 54,240
गुरुग्राम₹ 66,290 ₹ 72,300 ₹ 54,240
चंडीगढ़₹ 66,290 ₹ 72,300 ₹ 54,240
भूवनेश्वर₹ 66,140 ₹ 72,150 ₹ 54,110
ये भी पढ़ें - एक रुपये में पेटीएम और फोनपे के जरिए कितना सोना खरीद सकते हैं

ऐसे तय होते हैं गोल्ड ज्वेलरी के रेटआपकी ज्वैलरी का फाइनल रेट {सोने की कीमत X (ग्राम में वजन)} + मेकिंग चार्ज + 3% जीएसटी + हॉलमार्किंग शुल्क + रत्न सबको जोड़कर तय होता है। ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज प्रति-ग्राम या प्रतिशत के हिसाब से लेते हैं। कुछ जौहरी इन दोनों के मिक्स से ये चार्ज लगाते हैं। बतौर मेकिंग चार्ज ज्वैलर सोने की कीमत का 1% चार्ज करते हैं। उदाहरण के लिए सोने की कीमत 68,000 रु है तो मेकिंग चार्ज 680 रु होगा। GST की बात करें तो सोने के गहनों की कुल कीमत (मेकिंग चार्ज सहित) पर जीएसटी लगाया जाता है।

आज अक्षय तृतीया के दिन सोना का भाव

अक्षय तृतीया के दिन यानी शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को सोने का रेट 71624 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार 10 मई को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 71502 रुपये है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited