Gold-Silver Price Today 12th April 2024: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, सोना 73000 के पार, चांदी 8800 के करीब, जानिए अपने शहर का भाव

Today Gold ,Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 12th April 2024: सोने और चांदी की कीमत फिर नए रिकॉर्ड ऊंचाई पहुंच गई है। सोने की कीमत पहली बार 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। उम्मीद है यह और बढ़ने वाली है। आप यहां कैरेट के हिसाब से अपने प्रदेश और शहरों का ताजा भाव जान सकते हैं।

जानिए सोना-चांदी का ताजा भाव

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का), 12th April 2024: सोने और चांदी की कीमतें बुधवार तक लगातार तीन दिन नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। गुरुवार को ईद की वजह से बाजार बंद था। शुक्रवार को बाजार ओपन होने के बाद सोना और चांदी फिर नया रिकॉर्ड बनाया। शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट वाला 10 सोने की कीमत 73174 रुपए हो गई जबकि चांदी 83819 रुपए किलो हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बुधवार को सोना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 72,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। इसी तरह चांदी की कीमत रिकॉर्ड 84,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।

सोने-चांदी का भाव आज का

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुए। भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)
सोना-चांदी की शुद्धता सुबह का रेट प्रति 10 ग्राम दोपहर का रेट प्रति 10 ग्रामशाम का रेट प्रति 10 ग्राम
सोना 99971823 रुपए72967 रुपए73174 रुपए
सोना 99571535 रुपए72675 रुपए72881 रुपए
सोना 91665790 रुपए66838 रुपए67027 रुपए
सोना 75053867 रुपए54725 रुपए54881 रुपए
सोना 58542017 रुपए42686 रुपए 42807 रुपए
चांदी 99982343 रुपए किलो83605 रुपए किलो83819 रुपए किलो

22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Gold Price kya Hai Aaj Ka) | City wise Gold Price

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)24 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
चेन्नई67,26073,37055,100
मुंबई66,21072,23054,170
नई दिल्ली66,360 72,38054,300
कोलकाता66,21072,23054,170
पटना66,26072,28054,210
लखनऊ66,36072,38054,300
अयोध्या66,36072,38054,300
गाजियाबाद66,36072,38054,300
नोएडा66,36072,38054,300
गुरुग्राम66,36072,38054,300
अहमदाबाद66,260 72,28054,210
जयपुर66,36072,38054,300
चंडीगढ़66,36072,38054,300
भूवनेश्वर66,21072,23054,170

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 245 रुपये की तेजी के साथ 71,585 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 245 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,585 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 23,529 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,374.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।
End Of Feed