Gold-Silver Rate Today 13 August 2024: सोने की कीमत में 564 रुपये की तेजी, चांदी लुढ़की, यहां जानें अपने शहर के रेट

Silver vs Gold price Today In India (सोना का भाव आज का) 13 August 2024: ज्वेलरी में 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है। यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है।

सोना-चांदी की कीमतें।

Silver vs Gold price Today In India (सोना का भाव आज का) 13 August 2024: मंगलवार को सोने की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को सोने का रेट पिछले बंद 69890 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 554 रुपये बढ़कर 70444 रुपये पर पहुंच गए और चांदी का रेट पिछले बंद 81124 रुपए/किलो के मुकाबले 422 रुपये गिरकर 80702 रुपए/किलो हो गई है। जानिए अपने शहर के सोना-चांदी के ताजा रेट।

आज का सोने-चांदी का भाव

End Of Feed