Gold-Silver Price Today 15th April 2024: घटे सोने के दाम, 73000 के आया नीचे, चांदी हुई 367 रु सस्ती

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का), 15th April 2024: सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सोमवार को घटी हैं। सोमवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 72813 रुपए पर आ गई जबकि चांदी का रेट 83819 रुपए प्रति किलो से गिरकर 83452 रु पर आ गया।

रिकॉर्ड स्तर पर सोने-चांदी के रेट

मुख्य बातें
रिकॉर्ड स्तर से नीचे आए सोने-चांदी के रेट
73000 रु के नीचे आया गोल्ड
ईरान-इजराइल जंग से बढ़ सकते हैं दाम

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का), 15th April 2024: सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सोमवार को घटी हैं। सोमवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 72813 रुपए पर आ गई जबकि चांदी का रेट 83819 रुपए प्रति किलो से गिरकर 83452 रु पर आ गया। इस बीच ईरान ने इजराइल पर हमला कर दिया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इससे सोने की कीमतें और चढ़ेंगी। असल में जब भी कोई संकट या युद्ध की स्थिति बनती है तो निवेशक शेयर बाजार जैसे जोखिम वाले ऑप्शन से पैसा निकालकर सुरक्षित ऑप्शनों में निवेश करते हैं, जिनमें सोना शामिल है।

ये भी पढ़ें -

सोने-चांदी का भाव आज का

End Of Feed