Gold-Silver Rate Today 16 May 2024: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोना 74050 रुपए पर, जानें अपने शहर का ताजा भाव

Gold-Silver Rate Today 16 May 2024: सोना पहुंचा 73000 के करीब, चांदी का दाम 84500 रु के ऊपर, जानें अपने शहर का ताजा रेट - gold and silver price today on 16 may 2024 in india know 22 carat, 24 karat, 18 krat rates in cities

आज 16 मई 2024 को सोने-चांदी का भाव

मुख्य बातें
  • सोना 73000 के करीब
  • चांदी का रेट 84500 के ऊपर
  • 84505 रु हुआ चांदी का रेट

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 16 May 2024: वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में मजबूती के रुख के अनुरूप गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,800 रुपये के उछाल के साथ 88,000 रुपये के स्तर को पार कर 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं सोने की कीमत 650 रुपये की तेजी के साथ 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी में लगातार दूसरे सत्र में बढ़त आई। दिल्ली में चांदी की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच सोने की कीमत 650 रुपये से उछलकर 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में सोना हाजिर 2,386 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 21 डॉलर मजबूत है। चांदी भी बढ़कर 29.55 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। पिछले सत्र में यह 28.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

ये भी पढ़ें -

सोने-चांदी का भाव आज का

End Of Feed