Gold-Silver Price Today 16th April 2024: 73000 रु के ऊपर पहुंचे सोने के रेट, चांदी का दाम 83600 रु के पार

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का), 16th April 2024: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सोने और चांदी की कीमतें सोमवार को घट गईं थीं। मगर मंगलवार को फिर से सोने-चांदी के रेट बढ़े।

कहां पहुंचे सोने-चांदी के रेट

मुख्य बातें
  • सोमवार को घटे सोने के रेट
  • सोना आया 73000 के नीचे
  • चांदी 83000 के ऊपर बरकरार
Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का), 16th April 2024: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सोने और चांदी की कीमतें सोमवार को घट गईं थीं। मगर मंगलवार को फिर से सोने-चांदी के रेट बढ़े। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 73302 रुपए पर आ गई, जो पिछले हफ्ते ही 73000 रु के ऊपर पहुंच गई थीं। वहीं चांदी का रेट 83213 रुपए प्रति किलो पर आ गया। ईरान के इजराइल पर हमला करने से संभावना है कि सोने की कीमतों में तेजी आएगी। आम तौर पर संकट के समय निवेशक शेयर बाजार जैसे जोखिम वाले ऑप्शन के बजाय सोने जैसे सुरक्षित निवेश ऑप्शनों में निवेश करते हैं। इससे पहले ऐसा कोरोना काल में देखा गया था।
ये भी पढ़ें -

सोने-चांदी का भाव आज का

End Of Feed