Gold-Silver Price Today 18th April 2024: रिकॉर्ड ऊंचाई से लुढ़का सोना, चांदी का रहा ये हाल, जानिए अपने शहर का ताजा भाव

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 18th April 2024: सोना नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद नीचे आया, हालांकि चांदी भाव वही रहा। उम्मीद है यह और बढ़ने वाली है। आप यहां कैरेट के हिसाब से अपने प्रदेश और शहरों का ताजा भाव जान सकते हैं।

Gold And Silver Price Today, sone ka bhav, aaj ke sone ka bhav, today gold rate, today gold price

सोना और चांदी का ताजा भाव (तस्वीर-Canva)

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का), 18th April 2024: सोना और चांदी की कीमतें अपनी नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। गुरुवार को बाजार ओपन होने के बाद सोने की कीमतें और बढ़ी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोने के भाव 73477 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। वहीं चांदी का भाव 83327 रुपए प्रति किलो हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 250 रुपए टूटकर 73700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी की कीमत 86,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही।

सोने-चांदी का भाव आज का

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुए। भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)

सोना-चांदी की शुद्धतासुबह का रेट प्रति 10 ग्रामदोपहर का रेट प्रति 10 ग्रामशाम का रेट प्रति 10 ग्राम
सोना 99973302 रुपए73333 रुपए73477 रुपए
सोना 99573008 रुपए73039 रुपए73183 रुपए
सोना 91667145 रुपए67173 रुपए67305 रुपए
सोना 75054977 रुपए55000 रुपए55108 रुपए
सोना 58542882 रुपए42900 रुपए42984 रुपए
चांदी 99983213 रुपए किलो83450 रुपए किलो83327 रुपए किलो
22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Gold Price kya Hai Aaj Ka) | City wise Gold Price

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में) 24 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में) 18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
चेन्नई68,69074,94056,200
मुंबई67,94074,12055,580
दिल्ली68,09074,27055,710
कोलकाता67,94074,12055,580
पटना67,99074,17055,630
लखनऊ68,09074,27055,710
गाजियाबाद68,09074,27055,710
नोएडा68,09074,27055,710
अयोध्या68,09074,27055,710
गुरुग्राम68,09074,27055,710
अहमदाबाद68,02074,17055,660
जयपुर68,09074,27055,710
चंडीगढ़68,09074,27055,710
भूवनेश्वर67,94074,12055,580
सोना (Gold) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 141 रुपये की तेजी के साथ 72,418 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 141 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,418 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 22,196 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,381.70 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 366 रुपये की गिरावट के साथ 83,485 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 366 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,485 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 25,332 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.14 प्रतिशत की हानि के साथ 28.36 डॉलर प्रति औंस रह गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited