Gold-Silver Rate Today 20 September 2024: सोना-चांदी की कीमतों में तेजी, 88600 रु के ऊपर पहुंची सिल्वर, यहां जानें अपने शहर के रेट

Silver vs Gold price Today In India (सोना का भाव आज का) 20 September 2024: ज्वेलरी में 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है। यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है।

यहां जानें अपने शहर के सोने-चांदी के रेट

Silver vs Gold price Today In India (सोना का भाव आज का): शुक्रवार को सोने -चांदी के रेट ऊपर चढ़े। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को सोने का रेट 73705 रुपये और चांदी का रेट 88612 रुपये/किलो है। आगे जानिए अपने शहर के सोना-चांदी के ताजा रेट।
ये भी पढ़ें -

आज का सोने-चांदी का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुआ।
End Of Feed