Gold-Silver Rate Today 24th April 2024: सोना-चांदी की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर का ताजा भाव

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 24th April 2024: सोना और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी पर ब्रेक लगने के बाद फिर बढ़ोतरी हुई। आप यहां कैरेट के हिसाब से अपने प्रदेश और शहरों का ताजा भाव जान सकते हैं।

जानिए सोना चांदी के ताजा भाव

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का), 24th April 2024: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद बुधवार को सोने चांदी में फिर तेजी आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में सोना 410 रुपये चढ़कर 72,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, चांदी की कीमत भी 250 रुपये की तेजी के साथ 83,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसका पिछला बंद भाव 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम था। सोना मंगलवार को घटकर 72200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की कीमत भी लुढ़ककर 83500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले दो दिन में सोना की कीमत में 1900 रुपए की गिरावट हुई जबकि चांदी 3400 रुपए सस्ती हुई।

सोने-चांदी का भाव आज का

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुए। भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)

सोना-चांदी की शुद्धता सुबह का रेट प्रति 10 ग्रामदोपहर का रेट प्रति 10 ग्राम शाम का रेट प्रति 10 ग्राम
सोना 99971598 रुपए72219 रुपए71826 रुपए
सोना 99571311 रुपए71930 रुपए71538 रुपए
सोना 91665584 रुपए66153 रुपए65793 रुपए
सोना 75053699 रुपए54164 रुपए53870 रुपए
सोना 58541885 रुपए42248 रुपए42018 रुपए
चांदी 99980007 रुपए किलो80800 रुपए किलो80687 रुपए किलो
22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Gold Price kya Hai Aaj Ka) | City wise Gold Price
शहर का नाम (City Name) 22 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में) 24 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में) 18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
चेन्नई66,99073,09054,870
मुंबई66,14072,15054,110
दिल्ली66,29072,30054,230
कोलकाता66,14072,15054,110
पटना66,19072,20054,150
लखनऊ66,29072,30054,230
अयोध्या66,29072,30054,230
नोएडा66,29072,30054,230
गाजियाबाद66,29072,30054,230
गुरुग्राम66,29072,30054,230
अहमदाबाद66,19072,20054,150
जयपुर66,29072,30054,230
चंडीगढ़66,29072,30054,230
भूवनेश्वर66,14072,15054,110

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 697 रुपए की गिरावट के साथ 70,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 697 रुपये यानी 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 19,261 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों और ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,320.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।

End Of Feed