Gold-Silver Rate Today 25 June 2024: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें अपने शहर के रेट

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 25 June 2024: सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त जारी है।

जानिए सोने और चांदी का ताजा भाव

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 25 June 2024: हफ्ते के दूसरी कारोबारी दिन मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सोने के रेट आज 71549 रुपये पर पहुंच गए हैं, जबकि चांदी का रेट 88486 रुपए/किलो पहुंच गए हैं। जबकि सोमवार को सोने की कीमत 71615 रुपये और चांदी की कीमत 88671 रुपए/किलो थी। आगे जानिए अपने शहर के सोना-चांदी के ताजा रेट।

आज का सोने-चांदी का भाव

End Of Feed