Gold-Silver Rate Today 26th April 2024: सोना और चांदी में फिर उछाल, जानिए अपने शहर का ताजा भाव

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 26th April 2024: दो दिन की गिरावट के बाद सोना और चांदी की कीमतें फिर से बढ़नी शु्रू हुई थी लेकिन गुरुवार को सोने में मामूली गिरावट हुई। लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। आप यहां कैरेट के हिसाब से अपने प्रदेश और शहरों का ताजा भाव जान सकते हैं।

जानिए सोना-चांदी का ताजा भाव

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 26th April 2024: सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है लेकिन उच्चतम स्तर के करीब बरकरार है। सोने में गुरुवार को मामूली गिरावट हुई थी। लेकिन इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को बाजार ओपन होने के बाद फिर बढ़ोतरी हुई 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने कीमत 72448 रुपए हो गई जबकि चांदी बढ़कर 81374 रुपए किलो हो गई। उधर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोना 350 रुपए की मजबूती के साथ 72,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 600 रुपए के उछाल के साथ 84,700 रुपए प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 84,100 रुपए प्रति किलो था।

सोने-चांदी का भाव आज का

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुए। भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)

सोना-चांदी की शुद्धता सुबह का रेट प्रति 10 ग्राम दोपहर का रेट प्रति 10 ग्राम शाम का रेट प्रति 10 ग्राम
सोना 99972094 रुपए 72360 रुपए72448 रुपए
सोना 99571805 रुपए72070 रुपए72158 रुपए
सोना 91666038 रुपए66282 रुपए66362 रुपए
सोना 75054071 रुपए54270 रुपए54336 रुपए
सोना 58542175 रुपए42331 रुपए42382 रुपए
चांदी 99980898 रुपए किलो81456 रुपए किलो81374 रुपए किलो
22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Gold Price kya Hai Aaj Ka) | City wise Gold Price

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)24 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
चेन्नई67,09073,19054,950
मुंबई66,24072,26054,190
दिल्ली66,39072,41054,320
कोलकाता66,24072,26054,190
अहमदाबाद72,310 66,29054,230
जयपुर66,39072,41054,320
पटना66,29072,31054,230
लखनऊ66,39072,41054,320
गाजियाबाद 66,39072,41054,320
नोएडा66,39072,41054,320
अयोध्या66,39072,41054,320
गुरुग्राम66,39072,41054,320
चंडीगढ़66,39072,41054,320
भूवनेश्वर66,24072,26054,190
सोना (Sona) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 40 रुपये की तेजी के साथ 71,090 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 40 रुपए यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,090 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 19,372 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 2,338.30 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।

End Of Feed