Gold-Silver Price Today 31 December 2024: साल के आखिरी दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें अपने शहर का भाव

Gold and Silver price Today In India (सोना का भाव आज का) 31 December 2024 : सोना-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव जारी है। यहां आप हर अपडेट जान सकते हैं। ये भी जानिए आज ताजा रेट क्या है? ज्वेलरी में 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है। यह सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है। लेकिन अक्सर इसमें मिलावट कर 89 या 90% शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर ज्वेलरी को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें।

सोना-चांदी का ताजा भाव जानिए

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 31 December 2024: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ा साल के आखिरी दिन भी जारी रहा। मंगलवार को सोना का दाम पिछले बंद भाव 76194 रुपए के मुकाबले घटकर 76162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी का भाव पिछले बंद 87831 रुपये/किलो के मुकाबले कम होकर 86017 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। आगे जानिए 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 और 14 कैरेट का ताजा भाव, साथ ही आपके शहर में अभी क्या रेट चल रहा है।

सोने-चांदी का भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुआ। नीचे ताजा रेट जानिए।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)

End Of Feed