Gold-Silver Rate Today 3rd April 2024: सोना 69,500 के पार, चांदी में भी तेजी, जानिए आपने शहर का ताजा भाव

Today Gold ,Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 3rd April 2024: सोना और चांदी की कीमतों में फिर बदलाव हुए। आप यहां कैरेट के हिसाब से अपने प्रदेश और शहरों का ताजा भाव जान सकते हैं।

जानिए सोना-चांदी का ताजा भाव (तस्वीर-canva)

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का), 3rd April 2024: सोना और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। लेकिन रूख हमेशा कीमतों मे बढ़ोतरी की ओर ही है। आज (बुधवार) भी उम्मीद है यही हाल रहने वाला है। जैसे-जैसे कीमतों में बदलाव होंगे हम आपको अपडेट कराते रहेंगे। इससे पहले एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में सोने की कीमतें 50 रुपए गिरकर 68,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। जो अब तक के उच्चतम स्तर 68,420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। हालांकि चांदी की कीमतें 430 रुपए चढ़कर 79,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

सोने-चांदी का भाव आज का

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुए। भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)

सोना-चांदी की शुद्धता सुबह का रेट प्रति 10 ग्राम दोपहर का रेट प्रति 10 ग्राम शाम का रेट प्रति 10 ग्राम
सोना 999 68,96169,52669,364
सोना 995 68,68569,24869,086
सोना 91663,16863,68663,537
सोना 750 51,72152,14552,023
सोना 585 40,34240,67340,578
चांदी 999 76,127 रुपए किलो 77,664 रुपए किलो77,594 रुपए किलो
22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Gold Price kya Hai Aaj Ka) | City wise Gold Price

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)24 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
चेन्नई64,29070,14052,660
मुंबई63,34069,10051,820
दिल्ली 63,49069,25051,940
कोलकाता63,34069,100 51,820
पटना63,39069,15051,860
लखनऊ63,49069,25051,940
अयोध्या63,49069,25051,940
गाजियाबाद63,49069,25051,940
नोएडा63,49069,25051,940
गुरुग्राम63,49069,250 51,940
अहमदाबाद63,39069,15051,860
जयपुर63,49069,25051,940
भूवनेश्वर63,34069,10051,820
चंडीगढ़63,49069,25051,940
सोना (Gold) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 337 रुपये की तेजी के साथ 68,668 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 337 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,668 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 23,606 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,274.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

End Of Feed