Gold-Silver Rate Today 4th April 2024: सोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी 81500 के पार, जानिए आपने शहर का ताजा भाव

Today Gold ,Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 4th April 2024: सोने की कीमत फिर नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। आप यहां कैरेट के हिसाब से अपने प्रदेश और शहरों का ताजा भाव जान सकते हैं।

जानिए सोना और चांदी का ताजा भाव

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का), 4th April 2024: सोने की कीमत एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। चांदी भी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोना 69902 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 79337 रुपए किलो हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव 850 रुपए के उछाल के साथ 70,050 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,000 रुपए के उछाल के साथ 81,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

सोने-चांदी का भाव आज का

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुए। भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)

सोना-चांदी की शुद्धता सुबह का रेट प्रति 10 ग्रामदोपहर का रेट प्रति 10 ग्रामशाम का रेट प्रति 10 ग्राम
सोना 999 693646993669902
सोना 995 690866965669622
सोना916 635376406164030
सोना 750 520235245252427
सोना 585 405784091340893
चांदी 999 77594 रुपए किलो79063 रुपए किलो79337 रुपए किलो
22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Gold Price kya Hai Aaj Ka) | City wise Gold Price
शहर का नाम (City Name) 22 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)24 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
चेन्नई65,01070,92053,250
मुंबई64,11069,88052,450
दिल्ली64,26070,03052,580
कोलकाता64,11069,88052,450
पटना64,16069,93052,500
लखनऊ64,26070,03052,580
अयोध्या64,26070,03052,580
गाजियाबाद64,26070,03052,580
नोएडा64,26070,03052,580
गुरुग्राम64,26070,03052,580
अहमदाबाद64,16069,93052,500
जयपुर64,26070,03052,580
चंडीगढ़64,26070,03052,580
भूवनेश्वर64,11069,88052,450

सोना (Gold) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 232 रुपए की तेजी के साथ 69,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 232 रुपए यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 24,335 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,293.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 944 रुपए की तेजी के साथ 77,980 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 944 रुपए यानी 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,980 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 28,026 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 2.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.45 डॉलर प्रति औंस हो गई।

End Of Feed