Gold-Silver Price Today 8th April 2024: सोना पहली बार 71000 रु के पार, चांदी पहुंची 81000 रु के ऊपर, जानिए आपने शहर का ताजा रेट

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का), 8th April 2024: सोना की कीमतों में शुक्रवार को बढ़ोतरी हुई थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोना 69882 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जिसका उस दिन सुबह रेट 69667 रु था।

जानें अपने शहर के सोने-चांदी के रेट

मुख्य बातें
  • सोने के रेट 70000 के नीचे
  • चांदी अभी भी 80000 से सस्ती
  • चांदी के रेट 700 रु हुए कम

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का), 8th April 2024: सोना की कीमतों में सोमवार को बढ़ोतरी हुई है। सोना पहली बार 71000 रु के पार पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोना 71064 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, सुबह इसका रेट 69882 रु था। चांदी की कीमत भी 800 रुपये के उछाल के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम की नयी ऊंचाई पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बता दें कि एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक शुक्रवार को सोना दिल्ली के सर्राफा बाजार में 150 रुपये की गिरावट के साथ 69,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

ये भी पढ़ें -

सोने-चांदी का भाव आज का

End Of Feed