Gold-Silver Price Today 9th April 2024: सोना 71800 के पार, चांदी 82100 पर पहुंची, जानें अपने शहर का ताजा भाव

Today Gold , Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 9th April 2024: सोने और चांदी की कीमत फिर नए रिकॉर्ड ऊंचाई पहुंच गई है। आप यहां कैरेट के हिसाब से अपने प्रदेश और शहरों का ताजा भाव जान सकते हैं।

Gold, Silver Rate Today 9th April 2024, Gold Silver Price

सोना-चांदी का ताजा भाव

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का), 9th April 2024: सोना और चांदी की कीमतें उफान पर हैं। दोनों नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट का सोना 71832 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि चांदी 82100 रुपए किलो हो गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। सोने की कीमत 140 रुपए की तेजी के साथ 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। सोमवार को सोना 71,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 500 रुपए के उछाल के साथ 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई, जबकि सोमवार को पहली बार चांदी ने 84,000 रुपए के स्तर को लांघा था।

सोने-चांदी का भाव आज काइंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुए। भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)

सोना-चांदी की शुद्धता सुबह का रेट प्रति 10 ग्रामदोपहर का रेट प्रति 10 ग्रामशाम का रेट प्रति 10 ग्राम
सोना 999712797150771832
सोना 995709947122171544
सोना 916652926550065798
सोना 750534595363053874
सोना 585416984183242022
चांदी 99981496 रुपए किलो81700 रुपए किलो82100 रुपए किलो
22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Gold Price kya Hai Aaj Ka) | City wise Gold Price
शहर का नाम (City Name)22 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)24 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में) 18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
चेन्नई66,61072,66054,570
मुंबई65,66071,63053,720
नई दिल्ली65,81071,78053,850
कोलकाता65,66071,63053,720
अहमदाबाद65,71071,68053,760
लखनऊ65,81071,78053,850
अयोध्या65,81071,78053,850
गाजियाबाद65,81071,78053,850
गुरुग्राम65,81071,78053,850
नोएडा65,81071,78053,850
पटना65,71071,68053,760
जयपुर65,81071,78053,850
चंडीगढ़65,81071,78053,850
भूवनेश्वर65,66071,63053,720

सोना (Sona) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 280 रुपये की तेजी के साथ 70,916 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 280 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,916 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 23,856 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,356.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 773 रुपए की तेजी के साथ 81,636 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 773 रुपए यानी 0.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,636 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 28,786 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.86 डॉलर प्रति औंस हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited