Gold-Silver Rate Today 17 June 2024: बकरीद के दिन क्या है सोना-चांदी का भाव, जानें किसमें हुई बढ़त और गिरावट

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 17 June 2024: पूर्वानुमान के बजाय इस साल केवल एक ब्याज दर कटौती का संकेत दिया गया। यूएस फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल की तीखी टिप्पणियों के बाद, एमसीएक्स पर सोने की कीमतें अगस्त फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए 481 रुपये या 0.67% गिरकर 71,489 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि एमसीएक्स जुलाई चांदी अनुबंध लगभग 2,000 रुपये या 2.18% गिरकर 88,469 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए।

Gold Price Today (Image Source: iStock)

Today Gold, Silver Price in India (सोना का भाव आज का) 17 June 2024: सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 72,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी की कीमत भी 250 रुपये घटकर 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। निवेशक फेडरल रिजर्व के नए संकेतों पर चौकन्ना हैं। इसमें पहले के पूर्वानुमान के बजाय इस साल केवल एक ब्याज दर कटौती का संकेत दिया गया। यूएस फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल की तीखी टिप्पणियों के बाद, एमसीएक्स पर सोने की कीमतें अगस्त फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए 481 रुपये या 0.67% गिरकर 71,489 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि एमसीएक्स जुलाई चांदी अनुबंध लगभग 2,000 रुपये या 2.18% गिरकर 88,469 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए।

सोना पर एक्‍सपर्ट्स का क्या है अनुमान

नवभारत टाइम्स के मुताबिक अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (GJC) के अध्यक्ष सय्यम मेहरा और उपाध्यक्ष राजेश गोखले ने बताया कि दुनियाभर के 50 से अधिक देशों में चुनाव हो रहे हैं। वैश्विक तनाव के चलते बाजार नीचे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं और अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्‍याज दरों में कमी नहीं करने के फैसले के बावजूद सोने की दरों में कमी नहीं आई। मेहरा का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की बुनियादी बातें बहुत मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि भारत में सोने की खरीद लगभग 800 टन है। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह लगभग 4,500 टन है।

सोने में तेजी के आसार

मेहरा ने कहा, 'मुझे लगता है कि बढ़ती कीमतों के बावजूद खरीद कम नहीं हो रही है। उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ रहा है। आने वाले समय में यह उम्मीद है कि सोने का भाव 2,600 डॉलर - 2,800 डॉलर या 78,000 रुपये से 80,000 रुपये तक पहुंच जाएगा। फिर अगले दो से ढाई सालों में सोने का भाव प्रति किलोग्राम 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। मुझे नहीं लगता कि सोना 2,285 या 2,250 पर सीमित रहेगा।' मेहरा का मानना है कि लंबी अवधि में तेजी की संभावना अधिक है। गिरावट की संभावना बहुत कम है।

End Of Feed