इस दिवाली सोना खरीदना पड़ेगा भारी! जानें कितने बढ़ेंगे दाम

Gold and Silver Rate: इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक हाजिर बाजार में गुरुवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,838 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 60,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।

Gold and Silver Rate: इस धनतेरस और दिवाली पर गोल्ड में आएगा भारी उछाल!

मुख्य बातें
  • पिछले दो सप्ताह में सोने की हाजिर कीमत करीब 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी।
  • समीक्षाधीन अवधि में चांदी 3,300 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक उछल गई है।
  • डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से भी पीली धातु की कीमत प्रभावित होती है।

Gold Latest Rate: भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है। दिवाली - धनतेरस के शुभ अवसर पर देश में कई लोग सोने और चांदी की खरीदारी करते हैं। अगर आप भी धनतेरस (Dhanteras) या दिवाली (Diwali) पर गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। इस साल दिवाली पर सोने का दाम (Gold Price) रॉकेट की तरह भाग सकता है।

संबंधित खबरें

उल्लेखनीय है कि चीन के बाद भारत सोने का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। आभूषण उद्योग की मांग को मुख्य रूप से आयात से पूरा किया जाता है। चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान यानी अप्रैल से जुलाई के दौरान रत्न और आभूषण निर्यात लगभग 7 फीसदी बढ़कर 13.5 अरब डॉलर हो गया। एक्सपर्ट्स की मानें, तो त्योहारों से पहले सोना बढ़कर 53000 रुपये तक जा सकता है।

संबंधित खबरें

भारत में क्यों बिगड़ी सोने की चमक? देखिए ईटी नाउ स्वदेश की खास रिपोर्ट -

संबंधित खबरें
End Of Feed