Gold-Silver Rate Today, 01 Dec 2022: इंदौर सराफा बाजार में बढ़ गई सोने की कीमत, चांदी का इतना है दाम
Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 01 December 2022: ग्लोबल मार्केट में सोना 1.11 फीसदी और चांदी 4.47 फीसदी महंगा हुआ है।
Gold and Silver Rate Today: इंदौर सराफा बाजार में बढ़ा सोने-चांदी का दाम
इंदौर सराफा बाजार में भी महंगा हुआ सोना
इंदौर सराफा बाजार (Indore Sarafa Bazar) में 22 कैरेट की शुद्धता वाला 1 ग्राम गोल्ड 20 रुपये महंगा होकर 4,938 रुपये से 4,958 रुपये पर पहुंच गया। यानी 1 तोला सोना 49,580 रुपये का हो गया। सबसे ज्यादा शुद्ध यानी 24 कैरेट गोल्ड की बात करें, तो यह 21 रुपये बढ़कर 5,206 रुपये प्रति ग्राम पर आ गया। 24K का 10 ग्राम गोल्ड कल के 51,850 रुपये से बढ़कर आज 5,206 रुपये पर पहुंच गया।
चांदी का इतना है दाम
चांदी की बात करें, तो यहां 1 ग्राम चांदी में 1.8 रुपये का मामूली उछाल आया और इसकी कीमत 69.8 रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह एक किलो चांदी का भाव 69,800 रुपये हो गया।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, हाजिर बाजार में बुधवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 52,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी की कीमत 61,900 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोने की हाजिर कीमतें पिछले तीन हफ्तों में 1,300 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक उछली हैं, जबकि समीक्षाधीन इसी अवधि के दौरान चांदी लगभग सपाट रही है।
ग्लोबल मार्केट में इतना है दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी महंगा होकर क्रमश: 1783 रुपये और 22.40 रुपये हो गया। कॉपर की कीमत 4 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 379 डॉलर हो गई। वहीं एल्युमिनियम की कीमत 0.72 फीसदी बढ़ी है और यह 2380 डॉलर पर पहुंच गई है। ग्लोबल मार्केट में सिर्फ जिंक का दाम घटा है। यह 0.09 फीसदी नीचे 2935 डॉलर पर आ गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
NSE पर बढ़ रही इन्वेस्टर्स की संख्या, अब बन गया ये नया रिकॉर्ड
महाराष्ट्र सरकार को दावोस में मिले 6 लाख करोड़ से ज्यादा के MoU, यहां जानें पूरी डील
Share Market Today: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 566 अंक तो निफ्टी 130 अंक उछला
छोटे व्यवसाय के लिए लोन सुरक्षित करने के आवश्यक टिप्स एक संपूर्ण गाइड
Gold-Silver Price Today 22 January 2025: सोना 80000 के पार, चांदी ने भी दिखाया दम, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited