होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Gold-Silver Rate Today, 04 Oct 2022: दशहरा से पहले दोबारा महंगा हो गया सोना, चांदी का भी बढ़ा दाम

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 04 October 2022: त्योहारों से पहले मांग में सुधार के कारण पिछले सप्ताह भारत में फिजिकल सोने का बाजार प्रीमियम पर रहा। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता है।

gold   gold   gold

Gold and Silver Rate Today: दशहरा से पहले महंगा हुआ सोना- चांदी!

मुख्य बातें
  • सोने को मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है।
  • सरकार ने जुलाई में सोने पर आयात शुल्क बढ़ाकर 15 फीसदी किया था।
  • तब प्लैटिनम पर शुल्क को 10.75 फीसदी पर कायम रखा गया था।

Gold and Silver Rate Today, 04 October 2022: विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने के बाद मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। इसके साथ ही चांदी भी महंगी हो गई। अमेरिकी विनिर्माण गतिविधि सितंबर में लगभग ढाई सालों में अपनी सबसे धीमी गति से बढ़ी क्योंकि फेडरल रिजर्व द्वारा मांग को ठंडा करने और मुद्रास्फीति को कम करने के लिए नए ऑर्डर अनुबंधित किए गए थे।

इतना हुआ कीमती धातुओं का दाम

एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.25 फीसदी या 40 रुपये की तेजी के साथ 51,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी का वायदा भाव 1.44 फीसदी या 878 रुपये की तेजी के साथ 61,789 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

End Of Feed