Gold-Silver Rate Today, 05 Dec 2022: 1 महीने में 3,500 रुपये महंगा हो गया सोना, रिकॉर्ड स्तर से सिर्फ 2,000 रु दूर
Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 05 December 2022: पिछले महीने में चांदी की कीमत 14,000 बढ़ गई है। वहीं सिर्फ 1 महीने में गोल्ड की कीमत 3,500 रुपये बढ़ चुकी है।
Gold and Silver Rate Today: 1 महीने में 3,500 रुपये महंगा हो गया सोना
Gold and Silver Rate Today, 05 December 2022: चीन की ओर से कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में आंशिक छूट के बाद सोमवार को सोने की कीमत 5 महीने के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा (Gold Price) 0.40 फीसदी या 216 रुपये बढ़कर 54,066 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी की वायदा कीमत (Silver Price) 1.06 फीसदी या 706 रुपये बढ़कर 67,155 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। रिकॉर्ड स्तर से सोने की कीमत सिर्फ 2,000 रुपये दूर है।संबंधित खबरें
वैश्विक बाजार में इतना है कीमती धातुओं का दामसंबंधित खबरें
उच्च कीमत की वजह से पिछले हफ्ते भारत में फिजिकल सोने की मांग प्रभावित हुई। ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो वहां हाजिर बाजार में सोना 0.5 फीसदी बढ़कर 1,807.21 डॉलर प्रति औंस हो गया है। अमेरिकी सोना वायदा 0.6 फीसदी बढ़कर 1,819.60 डॉलर का हो गया। स्पॉट सिल्वर 1.1 फीसदी ऊपर 23.37 डॉलर, प्लैटिनम 1.1 फीसदी बढ़कर 1,024.96 डॉलर और पैलेडियम 0.7 फीसदी बढ़कर 1,911.82 डॉलर हो गया।संबंधित खबरें
47 पैसे फिसला रुपया
डोमेस्टिक शेयर मार्केट में कमजोरी और क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी की वजह से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी करेंसी की तुलना में भारतीय रुपया 47 पैसे की गिरावट के साथ 81.80 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के कमजोर होने की वजह से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा है। मालूम हो कि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 81.26 के स्तर पर खुला था।संबंधित खबरें
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय रुपया 81.25 के उच्च स्तर पर पहुंचा था। सोमवार को इसने 81.82 के निचले स्तर को छुआ था। डॉलर इंडेक्स की बात करें, तो दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 104.44 रह गया।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited