Gold-Silver Rate Today: पूरे 500 रुपये सस्ता हो गया है सोना, चांदी का इतना है दाम
Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 06 January 2022: आइए चेक करते हैं कि शुक्रवार को देश में गोल्ड और सिल्वर की कीमत कितनी बदली है।
Gold and Silver Rate Today: पूरे 500 रुपये सस्ता हो गया है सोना
Gold and Silver Rate Today, 06 January 2022: शुक्रवार सुबह 8 बजे तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी एक्सपायरी वाले सोने की वायदा कीमत (Gold Price) 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 55,267 रुपये पर आ गई थी। वहीं एमसीएक्स पर चांदी वायदा की कीमत (Silver Price) 1,168 रुपये की गिरावट के साथ 68,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।
मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में इतना है दाम
फिजिकल मार्केट में भारत में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का औसत भाव शुक्रवार को 55,750 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चेन्नई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 57,030 रुपये प्रति 10 ग्राम, मुंबई में 55,960 रुपये, दिल्ली में 56,110 रुपये और कोलकाता में 56,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
डॉलर के मुकाबले बढ़ा रुपया
साल 2023 के पहले सप्ताह के दौरान कीमती धातुओं की कीमतें दो साल के उच्च स्तर से नीचे आ गईं। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में उतार- चढ़ाव से सोने की कीमत प्रभावित होती है। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी है। इससे शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना में रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 82.47 पर आ गया।
ग्लोबल मार्केट में इतना है दाम
इससे पहले गुरुवार को पीली धातु की कीमत सात महीने के उच्च स्तर से फिसल गई थी। अमेरिकी पेरोल दिसंबर में अपेक्षा से अधिक बढ़ गए, जबकि बेरोजगार दावे तीन महीने के निचले स्तर पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में 13 जून के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 0.3 फीसदी गिरकर 1,848.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,854.20 डॉलर पर पहुंच गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
Vodafone Idea Share: VI में तेजी से हो रहे खुश! बाजार बंद होने के बाद आई ये बड़ी खबर, कल हो सकता है उलटफेर?
Adani: 10,000 रुपये की कमाई से ऐसे बना अडानी ग्रुप, आज दुनियाभर में जलबा
Gold-Silver Price Today 20 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में आज फिर हुआ फेरबदल, घटे या बढ़ें; जानें अपने शहर के रेट
Stock Market Closing: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 454 अंक उछला
Zomato Q3 Result: मुनाफा 57% गिरा, लेकिन रेवेन्यू में 64 फीसदी की जबरदस्त बढ़त, शेयर धड़ाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited