ग्लोबल मार्केट में महंगी हो गई लगभग सभी कीमती धातुएं, जानिए किसका कितना है दाम

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 14 December 2022: IBJA के मुताबिक, हाजिर बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 54,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी की कीमत 67,161 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

Gold and Silver Rate Today: ग्लोबल मार्केट में महंगी हो गई लगभग सभी कीमती धातुएं

Gold and Silver Rate Today, 14 December 2022: बुधवार को सोने की कीमत में मामूली तेजी दर्ज की गई। ऐसा इसलिए क्योंकि निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले का इंतजार है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा 0.16 फीसदी या 85 रुपये बढ़कर 54,828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह चांदी की वायदा कीमत 0.40 फीसदी या 276 रुपये बढ़कर 69,051 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

एक महीने में इतना बदला गोल्ड-सिल्वर का दाम

दुनिया के टॉप उपभोक्ता की ओर से कोरोना वायरस महामारी से जुड़े प्रतिबंधों में ढील देने के बाद कीमती धातु की मांग बढ़ी है, जिसकी वजह से चीन में सोने के प्रीमियम में पिछले हफ्ते वृद्धि दर्ज हुई है। जबकि उच्च कीमतों ने भारत में गतिविधि को मौन कर दिया। पिछले एक महीने में सोने की हाजिर कीमत में करीब 1,750 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है, जबकि समीक्षाधीन इसी अवधि में चांदी की कीमत 5,800 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक बढ़ी है।

End Of Feed