Gold-Silver Rate Today, 15 Nov 2022: आज फिर महंगा हो गया सोना-चांदी, जान लें कितनी है कीमत
Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 15 November 2022: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में उतार- चढ़ाव से भारत में सोने की कीमत प्रभावित होती है।



Gold and Silver Rate Today: आज दोबारा महंगा हो गया है सोना और चांदी
Gold and Silver Rate Today, 15 November 2022: मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.08 फीसदी या 41 रुपये की मामूली तेजी के साथ 52,759 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह चांदी वायदा (Silver Price) 0.18 फीसदी या 114 रुपये की तेजी के साथ 62,584 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। उल्लेखनीय है कि घरेलू कीमत में बढ़ोतरी ने पिछले हफ्ते भारत में सोने के उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया और डीलरों को डिस्काउंट की पेशकश करने के लिए प्रेरित किया।
सोमवार को इतना था उच्चतम शुद्धता वाले सोने का दाम
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewellers Association) के अनुसार, हाजिर बाजार में सोमवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 52,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी 61,583 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। नवंबर महीने में अब तक सोने का हाजिर भाव करीब 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल चुका है, जबकि समीक्षाधीन अवधि के दौरान चांदी की हाजिर कीमत करीब 4,200 रुपये प्रति किलो उछल गई है।
डॉलर के मुकाबले बढ़ा रुपया
पॉजिटिव आर्थिक आंकड़ों और कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत में नरमी के बीच मंगलवार को अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 81.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 81.18 के स्तर पर मजबूती के साथ खुला था। फिर शुरुआती कारोबार में यह 81.14 के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह भारतीय मुद्रा ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की मजबूती दर्ज की।
उल्लेखनीय है कि विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में निवेश का सिलसिला जारी रखा है। विदेशी निवेशकों की ओर से सोमवार को 1,089.41 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी दर्ज की गई थी।
ग्लोबल मार्केट में इतनी है कीमती धातुओं की कीमत
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी महंगा हुआ है। गोल्ड 0.31 फीसदी बढ़कर 1775 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो यह 1.86 फीसदी महंगी होकर 22.07 डॉलर पर आ गई। इसी तरह आज जिंक और एल्युमिनियम की कीमत में भी इजाफा हुआ। जिंक 4.87 फीसदी महंगा होकर 3025 डॉलर पर पहुंच गया। एल्युमिनियम 5.87 फीसदी ऊपर 2464 डॉलर पर आ गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
HUDCO, IREDA और BEL के शेयरों में दिख रही मजबूती, कुनाल परार ने बताए शॉर्ट टर्म टारगेट
20 रुपये से कम में ट्रेड कर रहा यह स्टॉक चर्चा में, विदेशी अधिग्रहण और फंडरेजिंग की तैयारी में कंपनी
पांच साल में दिया 700 फीसदी का रिटर्न! विदेशी मुद्रा बॉन्ड के अलॉटमेंट के बाद स्मॉल-कैप स्टॉक पर नजर
Stock Market Outlook: निफ्टी में तेजी का अनुमान, 25000 का लेवल अहम, एक्सपर्स्ट की राय, 'गिरावट पर करें खरीदारी'
इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे तिमाही नतीजे, एफआईआई का रुख और वैश्विक संकेत
ब्रह्मोस ने पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को बर्बाद किया, चीन से उधार ली गई एयर डिफेंस सिस्टम काम नहीं आई, बोले अमित शाह
स्कूलों में बम की धमकियों के लदेंगे दिन; बदमाशों पर सरकार सख्त, जारी की गई SOP
Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनाया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
जेपी दत्ता की वजह से बॉर्डर छोड़ना चाहते थे सुनील शेट्टी, अपने मैनेजर को कहा था-' मेरा हाथ उठ जाएगा.....
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लोगों से मिलती थी ज्योति, ISI की थी खास प्लानिंग, पुलिस ने किए कई खुलासे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited