Gold खरीदने के लिए PAN या आधार चाहिए या नहीं, फेस्टिव सीजन में खरीदारी से पहले ही जान लीजिए नियम

PAN or Aadhaar For Buying Gold: यदि आप किसी ज्वैलर से दो लाख रुपये से अधिक का सोना कैश या किसी अन्य तरीके से पेमेंट करके भी खरीदते हैं तो आपको पैन या आधार जैसा आईडी प्रूफ देना होगा। यानी आप बिना पैन या आधार के भी 2 लाख रुपये तक का सोना खरीद सकते हैं।

सोना खरीदने के लिए पैन या आधार चाहिए हो सकता है

मुख्य बातें
  • 2 लाख तक का सोना खरीदने के लिए नहीं चाहिए पैन-आधार
  • उससे अधिक पर दिखाना होगा पैन या आधार
  • निवेश के लिहाज से फिजिकल सोने के बजाय गोल्ड बॉन्ड बेहतर

PAN or Aadhaar For Buying Gold: कुछ ही दिनों में त्योहारी सीजन (Festive Season) शुरू हो जाएगा। फेस्टिव सीजन में लोग सोने (Gold) की जमकर खरीदारी करते हैं। उन दिनों में गोल्ड की डिमांड काफी हाई रहती है। असल में दिवाली के बाद शादियों का सीजन आता है, इसलिए लोग फेस्टिव सीजन में ही ज्वैलरी खरीदते हैं। मगर सोने की खरीदारी से जुड़े कुछ नियम हैं, जो ज्वैलरी खरीदारों को जरूर पता होने चाहिए। ये नियम पैन (PAN) और आधार (Aadhaar) से जुड़े हैं। वहीं टैक्स के भी नियम हैं। आगे जानिए क्या हैं ये नियम।
End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed