जुलाई-सितंबर में 10% बढ़ी गोल्ड की मांग, कीमतों में कमी के चलते खरीदारी में आई तेजी

Gold Demand Rise: वैश्विक स्तर पर देखें तो WGC Q3 गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स रिपोर्ट से पता चलता है कि सोने की तरफ आकर्षण जारी है। केंद्रीय बैंकों की तरफ से भी ऐतिहासिक गति पर खरीदारी हो रही है।

सोने की मांग में बढ़ोतरी

मुख्य बातें
  • देश में बढ़ी सोने की मांग
  • वैश्विक स्तर पर भी हुआ इजाफा
  • कीमतों में कमी का दिखा असर

Gold Demand Rise: जुलाई और अगस्त में कमजोर मानसून और अल-नीनो तूफान के डर के बावजूद, कम कीमतों के चलते जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत में सोने की मांग साल-दर-साल आधार पर 10 फीसदी बढ़ कर 210 टन हो गई।
संबंधित खबरें
इस मांग का ज्यादातर हिस्सा ग्रामीण भारत का रहा। भारत में सोने की कुल खपत का 60 फीसदी हिस्सा ग्रामीण इलाकों का ही रहता है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के अनुसार 2023 में भारत में सोने की खपत 700-750 टन आंकी गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कम होगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed