Gold Estimated Return: अगली दिवाली तक सोना दे सकता है 15-18 फीसदी रिटर्न, जानें कौन से फैक्टर रहेंगे अहम

Gold Estimated Price 2025: सोने ने संवत 2080 में निफ्टी सहित कई एसेट क्लास से बेहतर प्रदर्शन किया है। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस और करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीद और वैश्विक ब्याज दर नीतियों में बदलाव से सोने की कीमतों को समर्थन मिला।

Gold Estimated Price 2025

सोना दे सकता है अच्छा रिटर्न

मुख्य बातें
  • सोना दे सकता है अच्छा रिटर्न
  • अगली दिवाली तक के लिए लगाएं दांव
  • 15-18% तक होगा फायदा

Gold Estimated Price 2025: पॉजिटिव इकोनॉमिक फैक्टर और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते संवत 2081 में सोना 15-18 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। विशेषज्ञों ने यह अनुमान जताया है। यानी अब सोने में निवेश किया जाए तो अगली दिवाली आपको 15-18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। दिवाली के दिन शुरू हुआ संवत 2081 हिंदू कैलेंडर में एक नये वित्त वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है और इसलिए भारतीय निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है। विश्लेषकों ने कहा कि सोने और चांदी का प्रदर्शन पिछले संवत 2080 में मजबूत रहा है और संवत 2081 के लिए आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्लोबल फैक्टर्स में बदलाव की स्थिति में निवेशकों को मामूली लाभ भी मिल सकता है।

ये भी पढ़ें -

मुकेश अंबानी का पहला बॉस कौन, जिनसे सीखी कामयाबी की क-ख-ग

कम से कम 10 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद

एलकेपी सिक्योरिटीज में जिंस और करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि संवत 2081 में सोने के लिए संभावनाएं सकारात्मक बनी हुई हैं। हमें उम्मीद है कि कम से कम 10 प्रतिशत की तेजी तो रहेगी और अगर आयात शुल्क में कटौती से खरीदारी में तेजी जारी रहती है तो सोना 15-18 प्रतिशत तक महंगा हो सकता है।

इन फैक्टर्स से मिला कीमतों को सपोर्ट

सोने ने संवत 2080 में निफ्टी सहित कई एसेट क्लास से बेहतर प्रदर्शन किया है। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस और करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीद और वैश्विक ब्याज दर नीतियों में बदलाव से सोने की कीमतों को समर्थन मिला।

ब्याज दरों में कटौती की संभावना

भू-राजनीतिक जोखिमों और भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के बीच दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी की, जिसके चलते पिछले साल इसकी कीमतों में 40 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई।

दूसरी ओर, चांदी में संवत 2080 के दौरान जोरदार उछाल आया और इस औद्योगिक धातु की कीमत करीब 40 प्रतिशत बढ़ गई। विशेषज्ञों ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा प्रतिबद्धताओं के कारण चांदी की मांग में वृद्धि जारी रहेगी। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited