GOLD ETF: 13 महीने में पहली बार Gold ETF से निवेशकों ने निकाला पैसा, जानें क्यों हुआ ऐसा

GOLD ETF: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, निकासी के बावजूद अप्रैल के अंत में स्वर्ण कोषों के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (AUM) पांच प्रतिशत बढ़कर 32,789 करोड़ रुपये हो गईं, जो पिछले महीने में 31,224 करोड़ रुपये पर थीं।

गोल्ड ईटीएफ

GOLD ETF: करीब 13 महीने बाद गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) से निवेशकों ने पैसा निकाला है। अप्रैल में ETF से 396 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई है। निवेशकों के मुनाफा वसूली की वजह से यह निकासी हुई है। इससे पहले मार्च, 2023 में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से निकासी की थी। उस समय गोल्ड ईटीएफ से 266 करोड़ रुपये निकाले गए थे।एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, निकासी के बावजूद अप्रैल के अंत में स्वर्ण कोषों के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (AUM) पांच प्रतिशत बढ़कर 32,789 करोड़ रुपये हो गईं, जो पिछले महीने में 31,224 करोड़ रुपये पर थीं।

क्यों निकला Gold ETF से पैसा

आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ से 396 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई, जबकि मार्च में 373 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।आखिरी बार इस परिसंपत्ति वर्ग से शुद्ध निकासी मार्च, 2023 में हुई थी। उस समय गोल्ड ईटीएफ से 266 करोड़ रुपये निकाले गए थे।मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के विश्लेषक मेल्विन सैंटारिटा ने कहा कि ‘भारतीय रुपये के संदर्भ में सोने ने पिछले वर्ष काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन शेयरों से तुलना की जाए, यह काफी कम है। इसव जह से गोल्ड ईटीएफ श्रेणी में निवेश शेयरों की तुलना में कुछ हद तक कमजोर रहा है।

End Of Feed