Gold Price Rise 2024: गोल्ड ने 2024 में निवेशकों को बनाया मालामाल, सेंसेक्स से दोगुना हुआ फायदा
Gold returns 2024: 2024 में गोल्ड ने निवेशकों को 19% रिटर्न दिया है। गोल्ड की कीमतों में वृद्धि के पीछे महंगाई, ब्याज दरों में कमी और केंद्रीय बैंकों की गोल्ड खरीदारी जैसी वजह हैं।
सोने चांदी के निवेेश से कमाई।
Gold returns 2024: 2024 में गोल्ड ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत से अब तक, गोल्ड ने 19 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो कि सेंसेक्स के दिए गए 8.35 फीसदी के रिटर्न से भी दोगुना है। गोल्ड के निवेशकों के लिए यह साल बेहद फायदेमंद साबित हुआ है।
गोल्ड की कीमत में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी
1 जनवरी 2024 को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो कि 23 दिसंबर तक बढ़कर 76,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इस दौरान गोल्ड की कीमत में 12,190 रुपये प्रति 10 ग्राम या 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
गोल्ड की कीमत बढ़ने के प्रमुख कारण
- महंगाई से बचाव: गोल्ड को वैश्विक स्तर पर महंगाई से बचाव का एक अच्छा साधन माना जाता है। जब महंगाई बढ़ती है, तो गोल्ड की कीमतें तेजी से बढ़ती हैं।
- ब्याज दरों में कमी: गोल्ड और ब्याज दरों के बीच हमेशा विपरीत संबंध होता है। जब ब्याज दरें घटती हैं, गोल्ड की कीमतें बढ़ती हैं। इस साल सितंबर से दिसंबर के बीच अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती से गोल्ड की कीमतों में तेजी आई।
गोल्ड की बढ़ती डिमांड
गोल्ड की बढ़ती कीमतों के पीछे एक और कारण है बढ़ती हुई मांग। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, भारत में गोल्ड की मांग 2024 में 700 से 750 टन के बीच रह सकती है।
केंद्रीय बैंकों की गोल्ड की खरीदारी
दुनिया भर के केंद्रीय बैंक भी गोल्ड की खरीदारी कर रहे हैं। भारत के रिज़र्व बैंक (RBI) ने 2024 के पहले 10 महीनों में 77 टन गोल्ड खरीदा है, जिसमें से 27 टन गोल्ड केवल अक्टूबर में खरीदा गया। यह 2023 की समान अवधि में खरीदी गई गोल्ड की तुलना में पांच गुना अधिक है।
इसके अलावा, तुर्की और पोलैंड ने भी बड़ी मात्रा में गोल्ड खरीदी है। तुर्की ने 72 टन और पोलैंड ने 69 टन गोल्ड खरीदी है।
2024 में गोल्ड ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है और इसके पीछे महंगाई, ब्याज दरों में गिरावट, और केंद्रीय बैंकों द्वारा गोल्ड की खरीदारी जैसे कारक हैं। गोल्ड की कीमतों में भविष्य में और बढ़ोतरी होने की संभावना है, और यह निवेशकों के लिए एक अच्छा निवेश विकल्प बना हुआ है।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited