Gold Price Rise 2024: गोल्ड ने 2024 में निवेशकों को बनाया मालामाल, सेंसेक्स से दोगुना हुआ फायदा

Gold returns 2024: 2024 में गोल्ड ने निवेशकों को 19% रिटर्न दिया है। गोल्ड की कीमतों में वृद्धि के पीछे महंगाई, ब्याज दरों में कमी और केंद्रीय बैंकों की गोल्ड खरीदारी जैसी वजह हैं।

सोने चांदी के निवेेश से कमाई।

Gold returns 2024: 2024 में गोल्ड ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत से अब तक, गोल्ड ने 19 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो कि सेंसेक्स के दिए गए 8.35 फीसदी के रिटर्न से भी दोगुना है। गोल्ड के निवेशकों के लिए यह साल बेहद फायदेमंद साबित हुआ है।

गोल्ड की कीमत में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

1 जनवरी 2024 को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो कि 23 दिसंबर तक बढ़कर 76,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इस दौरान गोल्ड की कीमत में 12,190 रुपये प्रति 10 ग्राम या 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

गोल्ड की कीमत बढ़ने के प्रमुख कारण

  • महंगाई से बचाव: गोल्ड को वैश्विक स्तर पर महंगाई से बचाव का एक अच्छा साधन माना जाता है। जब महंगाई बढ़ती है, तो गोल्ड की कीमतें तेजी से बढ़ती हैं।
End Of Feed