महंगाई के चलते नहीं खरीद पा रहे Gold, तो मंथली डिपॉजिट स्कीम की लें मदद, पहली किश्त पर 75% की छूट

Gold Monthly Deposit Scheme: सोने की मंथली डिपॉजिट स्कीम में हर महीने कंज्यूमर को थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करना होता है। एक तय समय के लिए आपको हर महीने कुछ पैसा जमा करना होता है और स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको कुल जमा राशि के बराबर गोल्ड मिल जाता है।

Gold Monthly Deposit Scheme

मंथली डिपॉजिट स्कीम से खरीदें गोल्ड

मुख्य बातें
  • मंथली डिपॉजिट स्कीम के जरिए खरीदें गोल्ड
  • मंथली डिपॉजिट स्कीम से आसान है सोना खरीदना
  • पहली किश्त पर मिलता है 75% डिस्काउंट

Gold Monthly Deposit Scheme: सोने की ऊंची कीमतों (Gold Price) के बीच लोग भले ही कम सोना खरीद रहे हों, लेकिन टॉप रिटेल चेनों की मंथली पेमेंट स्कीम (Monthly Payment Scheme) के जरिए ज्वैलरी की खरीदारी में वृद्धि देखी जा रही है। बड़े ज्वैलरी रिटेल सेलर्स ने मंथली स्कीमों के जरिए खरीदारी में 50% से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।

जैसे कि टाटा ग्रुप के तनिष्क (Tanishq) को डिपॉजिट स्कीम के जरिए वित्त वर्ष 2022-23 में 3,890 करोड़ रु प्राप्त हुए, जो पिछले वित्तीय वर्ष में मिले 2,701 करोड़ रु से 44 फीसदी अधिक है। वहीं लेटेस्ट सालाना रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल ने इस तरह की योजना से 184 करोड़ रु के मुकाबले 282 करोड़ रु हासिल किए। वहीं पीएनजी ज्वैलर्स को 27% अधिक 700 करोड़ रु और Senco Gold को 89% अधिक 192 करोड़ रु मिले। आगे जानिए इस योजना के फायदे।

ये भी पढ़ें - अपडेटर सर्विसेज और JSW Infra का IPO खुला, चेक करें GMP और प्राइस बैंड समेत बाकी डिटेल

क्या है मंथली डिपॉजिट स्कीम

सोने की मंथली डिपॉजिट स्कीम में हर महीने कंज्यूमर को थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करना होता है। एक तय समय के लिए आपको हर महीने कुछ पैसा जमा करना होता है और स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको कुल जमा राशि के बराबर गोल्ड मिल जाता है। इस योजना में गोल्ड रिटेलर या कंपनी आपको कुछ फायदा भी देती है।

तनिष्क क्या देती है बेनेफिट

आम तौर पर रिटेलर्स डिपॉजिटर्स को प्रोत्साहन के रूप में जमा किस्तों पर कुछ डिस्काउंट ऑफर करते हैं। उदाहरण के लिए, तनिष्क की गोल्डन हार्वेस्ट (Golden Harvest) के तहत 10 महीने की योजना में पहली किस्त पर 75% तक की छूट मिलती है।

फेस्टिव सीजन की प्लानिंग

ज्वैलरी पर्चेज स्कीम के तहत कंज्यूमर्स को हर महीने ज्वैलरी के पास जमा की गई एक निश्चित राशि के जरिए एक निश्चित अवधि बाद सोने के आभूषण मिलते हैं। यह एक ईएमआई स्कीम के जैसी है। फेस्टिव सीजन में सोना खरीदने की प्लानिंग इस स्कीम से की जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited