महंगाई के चलते नहीं खरीद पा रहे Gold, तो मंथली डिपॉजिट स्कीम की लें मदद, पहली किश्त पर 75% की छूट

Gold Monthly Deposit Scheme: सोने की मंथली डिपॉजिट स्कीम में हर महीने कंज्यूमर को थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करना होता है। एक तय समय के लिए आपको हर महीने कुछ पैसा जमा करना होता है और स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको कुल जमा राशि के बराबर गोल्ड मिल जाता है।

मंथली डिपॉजिट स्कीम से खरीदें गोल्ड

मुख्य बातें
  • मंथली डिपॉजिट स्कीम के जरिए खरीदें गोल्ड
  • मंथली डिपॉजिट स्कीम से आसान है सोना खरीदना
  • पहली किश्त पर मिलता है 75% डिस्काउंट

Gold Monthly Deposit Scheme: सोने की ऊंची कीमतों (Gold Price) के बीच लोग भले ही कम सोना खरीद रहे हों, लेकिन टॉप रिटेल चेनों की मंथली पेमेंट स्कीम (Monthly Payment Scheme) के जरिए ज्वैलरी की खरीदारी में वृद्धि देखी जा रही है। बड़े ज्वैलरी रिटेल सेलर्स ने मंथली स्कीमों के जरिए खरीदारी में 50% से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।

जैसे कि टाटा ग्रुप के तनिष्क (Tanishq) को डिपॉजिट स्कीम के जरिए वित्त वर्ष 2022-23 में 3,890 करोड़ रु प्राप्त हुए, जो पिछले वित्तीय वर्ष में मिले 2,701 करोड़ रु से 44 फीसदी अधिक है। वहीं लेटेस्ट सालाना रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल ने इस तरह की योजना से 184 करोड़ रु के मुकाबले 282 करोड़ रु हासिल किए। वहीं पीएनजी ज्वैलर्स को 27% अधिक 700 करोड़ रु और Senco Gold को 89% अधिक 192 करोड़ रु मिले। आगे जानिए इस योजना के फायदे।

क्या है मंथली डिपॉजिट स्कीम

सोने की मंथली डिपॉजिट स्कीम में हर महीने कंज्यूमर को थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करना होता है। एक तय समय के लिए आपको हर महीने कुछ पैसा जमा करना होता है और स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको कुल जमा राशि के बराबर गोल्ड मिल जाता है। इस योजना में गोल्ड रिटेलर या कंपनी आपको कुछ फायदा भी देती है।

End Of Feed