Gold-Silver Price : सोना और चांदी में पहले कौन बनेगा लखटकिया, जानिए क्या है रेट

Gold-Silver Price : जिस तरह से सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। लगता है जल्द हमें सोना 1 लाख रुपए प्रति 10 के भाव से खरीदना पड़ेगा। चांदी तो लाख रुपए किलो के करीब पहुंचती जा रही है। आइए जानते हैं दोनों में से पहले कौन लखटकिया होगा।

Gold price, silver price

लगातार बढ़ते जा रहे हैं सोना और चांदी के भाव (तस्वीर-Canva)

Gold-Silver Price : कुछ वर्षों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोने के दाम बढ़ते-बढ़ते 75000 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया था और फिलहाल इसकी कीमत इसी के आस-पास ऊपर नीचे हो रही है। लेकिन ट्रेंड ऊपर की ओर बना हुआ है। वहीं चांदी लगातार नया रिकॉर्ड बना रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दो दिन पहले चांदी 97000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई थी। जबकि सोना 73 हजार प्रति 10 ग्राम के आस-पास थी। अब सवाल उठता है कि सोना और चांदी में पहले कौन लखटकिया हो जाएगा।

1 लाख तक पहले कौन पहुंचेगा- सोना या चांदी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक 29 मई को चांदी अपनी नई रिकॉर्ड ऊंचाई 97,100 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई थी। फिर 30 मई को चांदी की कीमत 1100 रुपए की गिरावट आई और 96000 रुपये प्रति किलो रह गई। इस बीच सोने का भाव 350 रुपये गिरकर 72850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले दिन सोना 73200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। ओवरऑल सोना और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। लेकिन इतना तय है जो ट्रेंड दिख रहा है उससे पता चलता है कि चांदी पहले 1 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाएगी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों का ट्रेंड भी लगातार ऊपर ही जा रहा है। इसके मुताबिक 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 72254 रुपए है जबकि एक किलो चांदी की कीमत 91793 रुपए किलो है।

सोना का वायदा भाव

वायदा कारोबार में सोना का भाव 72000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 71,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 2,354 डॉलर प्रति औंस के करीब है।

चांदी का वायदा भाव

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 94,496 रुपये प्रति किग्रा है। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले कांट्रैक्ट का भाव 94,496 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की 31 डॉलर प्रति औंस के करीब है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited