Gold-Silver Rate Today, 11 Nov 2022: इस महीने 1,400 रु महंगा हुआ सोना, चांदी का इतना है दाम

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 11 November 2022: शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत में उछाल दर्ज हुआ है। आइए जानते हैं मेटल्स का क्या हाल है।

Gold and Silver Rate Today: क्या आज और महंगा हो गया है गोल्ड और सिल्वर?

Gold and Silver Rate Today, 11 November 2022: शुक्रवार को सोने की कीमत लगभग सपाट स्तर पर कारोबार कर रही थी। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.02 फीसदी या 9 रुपये की गिरावट के साथ 52,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी तरह, चांदी वायदा 61,965 रुपये प्रति किलोग्राम पर सपाट स्तर पर थी। फिजिकल फ्रंट पर, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने शुक्रवार को एक नोट में कहा था कि एक स्थिर स्थानीय सोने की कीमत, कमजोर आरएमबी और आर्थिक अनिश्चितता ने अक्टूबर में बीजिंग और शंघाई जैसे क्षेत्रों में सोने की बिक्री का समर्थन किया है।

इस महीने अब तक 1,400 रुपये महंगा हुआ सोना

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक हाजिर बाजार में गुरुवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,514 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 61,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। नवंबर में अब तक सोने का हाजिर भाव 1,400 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक उछल चुका है, जबकि समीक्षाधीन अवधि के दौरान चांदी की हाजिर कीमत 3,850 रुपये से अधिक उछल गई है।

End Of Feed