रिकॉर्ड तेजी के बाद सोना हुआ सस्ता, 470 रुपये घटी कीमत, चांदी में भी गिरावट
Gold and Silver Rate Today, 21 March 2023: पिछले एक महीने में सोने की कीमतों में 7-8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। त्योहारी सीजन के आगाज और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता को देखते हुए उम्मीद है कि सोने की कीमतें भारत में 61-62 हजार के स्तर पर पहुंच सकती हैं।
सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट
Gold and Silver Rate Today, 21 March 2023:सोमवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद, मंगलवार को घट गई । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 470 रुपये गिरावट के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोना सोमवार को ऑलटाइम हाई के साथ 60,100 रुपये पर पहुंच गया था। सोने की तरह चांदी की कीमतें भी मंगलवार को गिरी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत भी 420 रुपये की गिरावट के साथ 68,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई नरमी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया किअंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,967 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव हानि के साथ 22.39 डॉलर प्रति औंस पर था। एशियाई कारोबार के घंटों में सोमवार को कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट रही।गांधी ने कहा कि अब निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दर को लेकर निर्णय पर है। फेडरल रिजर्व की बैठक का नतीजा बुधवार को आना है।
विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 470 रुपये की हानि के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 470 रुपये की गिरावट के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 420 रुपये की गिरावट के साथ 68,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
क्या फिर आएगी तेजी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि महंगाई के खिलाफ लड़ाई में फेडरल रिजर्व कम आक्रामक है। बैंकिंग संकट की लहर ने वैश्विक बाजारों को हिलाकर रख दिया है। इससे सर्राफा में तीन साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़ोतरी हुई है। वहीं कीमतें किस स्तर तक जा सकती हैं इस पर काम ज्वैलरी के एमडी कॉलिन शाह का कहना है कि पिछले एक महीने में सोने की कीमतों में 7-8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। त्योहारी सीजन के आगाज और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता को देखते हुए उम्मीद है कि सोने की कीमतें भारत में 61-62 हजार के स्तर पर पहुंच सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Bank Holiday Today: गुरुगोविंद सिंह जयंती के मौके पर क्या आज बंद रहेंगे बैंक? क्या 6 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे?
Gold-Silver Price Today 6 January 2025: सोना-चांदी की कीमत आज कितनी, जानें अपने शहर का भाव
GST: क्या सस्ता होने जा रहा सीमेंट? जेके लक्ष्मी ने सरकार से की जीएसटी घटाने की मांग
FDI: भारत में तेजी से बढ़ रहा एफडीआई, मजबूत घरेलू बाजार का मिल रहा लाभ: गोयल
Petroleum Demand: भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में 4 प्रतिशत वद्धि का अनुमान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited