रिकॉर्ड तेजी के बाद सोना हुआ सस्ता, 470 रुपये घटी कीमत, चांदी में भी गिरावट

Gold and Silver Rate Today, 21 March 2023: पिछले एक महीने में सोने की कीमतों में 7-8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। त्योहारी सीजन के आगाज और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता को देखते हुए उम्मीद है कि सोने की कीमतें भारत में 61-62 हजार के स्तर पर पहुंच सकती हैं।

सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट

Gold and Silver Rate Today, 21 March 2023:सोमवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद, मंगलवार को घट गई । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 470 रुपये गिरावट के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोना सोमवार को ऑलटाइम हाई के साथ 60,100 रुपये पर पहुंच गया था। सोने की तरह चांदी की कीमतें भी मंगलवार को गिरी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत भी 420 रुपये की गिरावट के साथ 68,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई नरमी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया किअंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,967 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव हानि के साथ 22.39 डॉलर प्रति औंस पर था। एशियाई कारोबार के घंटों में सोमवार को कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट रही।गांधी ने कहा कि अब निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दर को लेकर निर्णय पर है। फेडरल रिजर्व की बैठक का नतीजा बुधवार को आना है।

End Of Feed