Gold Prices: 2024 में सोना 30% उछला, 2025 में सस्ता होगा या महंगा? जानें वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने क्या कहा

Gold Prices: सोने की कीमतों में 2024 में 30% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। ऐसी उम्मीद है कि 2025 में सोने की कीमतों में नरमी आ सकती है। अगले साल सोना सस्ता होगा या महंगा? जानिए वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की क्या है उम्मीदें।

अगले साल सोना महंगा होगा या सस्ता जानेंं रिपोर्ट

Gold Prices: वर्ष 2024 में सोने की कीमतों में 30% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। उम्मीद है कि अगले साल यह बढ़ोतरी थम जाएगी। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक साल 2024 में रिकॉर्ड तोड़ उछाल के बाद 2025 में सोने की कीमतों में और अधिक धीमी वृद्धि होने वाली है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ( WGC) ने कहा कि 2024 में अब तक सोने की कीमतों में 30% से अधिक की वृद्धि हुई है, लेकिन अगले साल की वृद्धि संभवतः ग्रोथ और महंगाई दर से प्रभावित होगी।

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक उद्योग संघ ने गुरुवार को जारी अपनी 2025 आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल में संभावित ट्रेड वार और जटिल ब्याज दर के दृष्टिकोण से इकोनॉमिक ग्रोथ में कमी आ सकती है, जिससे निवेशकों और उपभोक्ताओं की मांग प्रभावित हो सकती है। उद्योग संघ का कहना है कि सभी की निगाहें अमेरिका पर हैं। ट्रंप का दूसरा कार्यकाल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन साथ ही दुनिया भर के निवेशकों के लिए काफी हद तक घबराहट भी पैदा कर सकता है।

2024 की शुरुआत में सोने की तेजी केंद्रीय बैंकों, खासकर पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना और उभरते बाजारों में अन्य द्वारा बड़ी खरीद के कारण हुई थी। फेडरल रिजर्व की हालिया मौद्रिक सहजता और पश्चिम एशिया और यूक्रेन में युद्धों सहित बढ़े हुए भू-राजनीतिक तनावों के दौरान इसकी डिमांड से इसे और बढ़ावा मिला। हालांकि ट्रंप की चुनावी जीत के बाद डॉलर में तेजी के कारण लाभ रुक गया है।

End Of Feed