Gold Price Today: 450 रुपये के उछाल के साथ 79,000 रुपये पार पहुंचा गोल्ड, चांदी स्थिर

दूसरे दिन भी दिखी तेजी की वजह से गोल्ड में आज 450 रुपये का उछाल देखने को मिला जिसके बाद गोल्ड 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच गया। दूसरी तरफ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 77,019 रुपये प्रति 10 ग्राम के अभी तक के अपने अधिकतम स्तर पर पहुंच गया।

Gold Price Today

450 रुपये के उछाल के साथ 79,000 रुपये पार पहुंचा गोल्ड, चांदी स्थिर

Gold Price Today: आभूषण विक्रेताओं और स्टॉक पर ट्रेडिंग करने वालों की लगातार खरीद से गुरूवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गोल्ड 450 रुपये की तेजी के साथ एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है और गोल्ड 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच गया है। बुधवार को पिछले सत्र में 99.9% शुद्धता वाला गोल्ड 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

दूसरे दिन भी दिखी तेजी

99.5% शुद्धता वाला सोना 450 रुपये चढ़कर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

हालांकि, चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। कारोबारियों ने कहा कि त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीद बढ़ने और वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी की बदौलत सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 77,019 रुपये प्रति 10 ग्राम के अभी तक के अपने अधिकतम स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: Gold: सोना खरीदने के साथ-साथ बेचने पर, टैक्स समेत लगते हैं ये चार्ज

अनुबंधों का क्या रहा हाल

हालांकि, दिसंबर डिलिवरी वाला चांदी का अनुबंध 181 रुपये या 0.2% की गिरावट के साथ 92,002 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 0.43% बढ़कर 2,703 डॉलर प्रति 28.3 ग्राम पर पहुंच गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, ‘‘अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट और प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के कारण सर्राफा में बढ़त रही जिससे सोना रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ गया। साथ ही भू-राजनीतिक संघर्षों से सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने को समर्थन मिला।’’ इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी वायदा भाव 0.15% गिरकर 31.93 डॉलर प्रति 28.3 ग्राम रह गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited