Gold Prices: 713 रुपए सस्ता हुआ सोना! युद्ध का डर कम होने से कीमत में सबसे बड़ी सप्ताहिक गिरावट

Gold Prices: इस हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 22 अप्रैल को सोना 73,161 रुपए पर था, जो अब, यानी 27 अप्रैल को 72,448 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 713 रुपए की गिरावट आई है।

Gold Prices: गोल्ड की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिसंबर महीनें के खत्म होने के बाद से अबतक की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट देखने को मिल रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के 27 अप्रैल शनिवार की एक रिपोर्ट के एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार 26 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.1 फीसदी ऊपर बढ़कर 2,334.57 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी ऊपर जाकर 2,346.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पूरे कारोबारी हफ्ते (22 से 26 अप्रैल) में सोने की कीमतों 2.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

इस हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 22 अप्रैल को सोना 73,161 रुपए पर था, जो अब, यानी 27 अप्रैल को 72,448 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 713 रुपए की गिरावट आई है।

किस वजह से गिरे सोने के दाम

दरअसल पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव कम हो रहा है। जिसकी वजह से इस असर सोने की कीमतों पर हो रहा है और इसमें गिरावट देखने को मिल रही है। हालही में पश्चिम एशिया के देशों में युद्ध होने की आशंका के बीच सोने की कीमत 12 अप्रैल को 2,431.29 डॉलर के ऑल-टाइम हाई के स्तर पर पहुंच गई थी। और जैसे ही युद्ध होने की संभावना कम हो रही है, उच्च स्तर से सोने की कीमतों में करीब 100 डॉलर की कमी देखने को मिली है।

End Of Feed