शादियों का सीजन शुरू, सोना तीन सप्‍ताह के टॉप पर,जानें दिल्ली-मुंबई से लेकर प्रमुख शहरों के रेट

Gold Price Today: सोने की कीमतें बढ़ने प्रमुख वजह अमेरिका के आर्थिक आंकड़े हैं। अमेरिकी इकोनॉमी में जहां सुधार दिख रहा है, वहीं महंगाई भी कम हो रही है। इसकी वजह से यह पूरी संभावना बन गई है कि फेडरल रिजर्व अब ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा।

gold price today 3 week high

सोने की कीमतें 62 हजार के पार

Gold Price Today:अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं किए जाने की उम्मीद ने सोने के भाव बढ़ा दिए है। निवेशक ज्यादा रिटर्न की उम्मीद में सोने पर दांव लगा रहे हैं। और इसका असर यह हुआ कि सोने की कीमतें तीन सप्ताह के टॉप पर पहुंच गई है। और भारतीय बुलियन बाजार में सोने की कीमतें 62 हजार के स्तर को पर कर गई हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत बुधवार को 2,000.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं। जबकि अमेरिकी सोना वायदा में 2,002.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था।

निवेशक क्यों लगा रहे हैं सोने पर दांव

सोने की खरीदारी की प्रमुख वजह अमेरिका के आर्थिक आंकड़े हैं। अमेरिकी इकोनॉमी में जहां सुधार दिख रहा है, वहीं महंगाई भी कम हो रही है। इसकी वजह से यह पूरी संभावना बन गई है कि फेडरल रिजर्व अब ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा। और आने वाले समय में कटौती का रूख शुरू होगा। ऐसे में निवेशकों के अमेरिकी बांड बाजार ज्यादा रिटर्न वाला नहीं रह जाएगा। इससे वह सोने की खरीदारी पर लौट रहे हैं।

डॉलर का भी असर

एएनजेड विश्लेषकों के अनुसार अमेरिकी डॉलर में गिरावट से सोने के लिए निवेश अपील बढ़ रही है। कम ब्याज दरों से सोना रखने की अवसर लागत कम हो जाती है जबकि कमजोर डॉलर से भारतीय रुपये में सोना कम महंगा होता है। इसका असर सोने की खरीदारी पर पड़ता गै।

भारत के प्रमुख शहरों में 22 नवंबर को सोने की कीमतों का हाल

मुंबई: प्रति 10 ग्राम 62,020, बढ़ोतरी- 380 रुपये

बेंगलुरु: प्रति 10 ग्राम 62,020, बढ़ोतरी- 380 रुपये

चेन्नई: प्रति 10 ग्राम 62,510, बढ़ोतरी- 280 रुपये

दिल्ली: प्रति 10 ग्राम 62,170,बढ़ोतरी- 380 रुपये

कोलकाता: प्रति 10 ग्राम 62,020, बढ़ोतरी- 380 रुपये

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited