शादियों का सीजन शुरू, सोना तीन सप्‍ताह के टॉप पर,जानें दिल्ली-मुंबई से लेकर प्रमुख शहरों के रेट

Gold Price Today: सोने की कीमतें बढ़ने प्रमुख वजह अमेरिका के आर्थिक आंकड़े हैं। अमेरिकी इकोनॉमी में जहां सुधार दिख रहा है, वहीं महंगाई भी कम हो रही है। इसकी वजह से यह पूरी संभावना बन गई है कि फेडरल रिजर्व अब ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा।

सोने की कीमतें 62 हजार के पार

Gold Price Today:अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं किए जाने की उम्मीद ने सोने के भाव बढ़ा दिए है। निवेशक ज्यादा रिटर्न की उम्मीद में सोने पर दांव लगा रहे हैं। और इसका असर यह हुआ कि सोने की कीमतें तीन सप्ताह के टॉप पर पहुंच गई है। और भारतीय बुलियन बाजार में सोने की कीमतें 62 हजार के स्तर को पर कर गई हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत बुधवार को 2,000.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं। जबकि अमेरिकी सोना वायदा में 2,002.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था।
संबंधित खबरें

निवेशक क्यों लगा रहे हैं सोने पर दांव

संबंधित खबरें
सोने की खरीदारी की प्रमुख वजह अमेरिका के आर्थिक आंकड़े हैं। अमेरिकी इकोनॉमी में जहां सुधार दिख रहा है, वहीं महंगाई भी कम हो रही है। इसकी वजह से यह पूरी संभावना बन गई है कि फेडरल रिजर्व अब ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा। और आने वाले समय में कटौती का रूख शुरू होगा। ऐसे में निवेशकों के अमेरिकी बांड बाजार ज्यादा रिटर्न वाला नहीं रह जाएगा। इससे वह सोने की खरीदारी पर लौट रहे हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed